चिरायु दल में तीन महिला सदस्य शामिल हैं जिन्होंने नदी पार के गांवों कौरगांव, तुमरीगुंडा, पाहुरनार, पदमेटा और चेरपाल पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य जाच की। डोंगी के सदस्य नदी पार कर पैदल तीन से चार किमी की यात्रा कर दूरवर्ती गांवों में पहुंचते हैं। इस संबंध में चर्चा करने पर चिरायु दल के सदस्यों ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लगता है कि हम अबूझमाड़ के गांवों में अपनी सेवा दे पाए हैं।