
दंतेवाड़ा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा। CG Naxal Attack : नक्सली प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में फिर से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। (naxal terror) फायरिंग में 2 महिला नक्सली ढेर हुए है। (cg naxal attack) जवानों ने हथियार समेत दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
Naxal Attack In Dantewada : सूत्रों के मुताबिक, जवानों को दरभा डिवीजन के हार्डकोर नक्सलियों के जंगल में छिपने की सूचना मिली थी। (cg naxal attack) जिसके बाद जवान की टीम सर्चिंग पर निकल गए। (naxal terror) जब सीआरपीएफ की टीम जंगल जंगल पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी जमकर फायरिंग की।
मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों ने दोनों के शव समेत एक इंसास रायफल और एक बंदूक बरामद किया है। (cg naxal attack) खबर है की, जवानों की सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Published on:
20 Sept 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
