
बस स्टैंड के पास दुकान में लगी भीषण आग
Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड साडा काम्प्लेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।
आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काम्प्लेक्स की 12 दुकानों के सामने से भभकती रही। हालांकि खुशकिस्मती से अन्य दुकानों के भीतर आग नहीं पहुंच सकी।
सुबह 4 बजे किसी बस चालक ने आग की लपटें देखकर स्थानीय व्यवसायियों को सूचित किया। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक ललित सुराना भी गीदम से पहुंच गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। इस मामले में दमकल व्यवस्था की पोल फिर खुल गई। दमकल की वाहन के करीब डेढ़ घण्टे देर से आने की वजह से आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका।
Published on:
15 Mar 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
