25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड के पास दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक. देखें Video

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड साडा काम्प्लेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
बस स्टैंड के पास दुकान में लगी भीषण आग

बस स्टैंड के पास दुकान में लगी भीषण आग

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड साडा काम्प्लेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।

आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काम्प्लेक्स की 12 दुकानों के सामने से भभकती रही। हालांकि खुशकिस्मती से अन्य दुकानों के भीतर आग नहीं पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में की स्टूडेंट की ह्त्या, गोली मारकर गांव के बाहर फेंका शव

सुबह 4 बजे किसी बस चालक ने आग की लपटें देखकर स्थानीय व्यवसायियों को सूचित किया। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक ललित सुराना भी गीदम से पहुंच गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। इस मामले में दमकल व्यवस्था की पोल फिर खुल गई। दमकल की वाहन के करीब डेढ़ घण्टे देर से आने की वजह से आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका।