
शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, इस हालत में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada Crime News : गीदम से लगे ग्राम पंचायत हाउरनार में एक विवाहित महिला से हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। 28 मई को पीड़ित महिला के पति की रिपोर्ट पर थाना गीदम में मर्ग इंटीमेंशन पंजीबद्ध कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम कराया गया।
गला घोंटकर हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिस पर थाना गीदम में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल गठित कर अज्ञात आरोपियों की लगातार पजासाजी की जाती रही । विवेचना के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि (Chhattisgarh Crime Scene) घटनास्थल के आसपास घटना समय पर गांव के दो व्यक्तियों को देखा गया है।
पता चला कि घटना के दिन कानूपारा हाउरनार के 02 व्यक्ति दशाराम भास्कर एवं मुन्नाराम भास्कर साप्ताहिक बाजार गीदम आये थे जो शाम लगभग 07 बजे गांव वापस लौटे हैं । उक्त दोनों व्यक्तियों की पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपी दशाराम भास्कर उम्र 25 वर्ष जाति-मुरिया, साकिन-हाउरनार, कानूपारा एवं मुन्नाराम भास्कर उम्र 19 वर्ष जाति-मुरिया, (Dantewada Crime News) साकिन-हाउरनार, कानूपारा थाना- गीदम द्वारा बाजार से वापसी के दौरान पीड़िता को खेत में स्थित कुॅंआ में नहाकर वापस आते समय अकेले देखकर दोनों की नियत खराब होने पर दोनों के द्वारा जबरन हाथ-पैर व मॅुंह को दबाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
उसी की साड़ी से गला घोंटा
पहचान उजागर होने की आशंका पर पीड़िता को उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। (CG Crime News) दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामग्री कपड़े व अन्य को जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है ।
Published on:
08 Jun 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
