11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, इस हालत में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News : एक विवाहित महिला से हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

2 min read
Google source verification
शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, इस हालत में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, इस हालत में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Dantewada Crime News : गीदम से लगे ग्राम पंचायत हाउरनार में एक विवाहित महिला से हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। 28 मई को पीड़ित महिला के पति की रिपोर्ट पर थाना गीदम में मर्ग इंटीमेंशन पंजीबद्ध कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़े : लाल आतंक : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को किया आग के हवाले, गांव में फैली दहशत

गला घोंटकर हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिस पर थाना गीदम में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल गठित कर अज्ञात आरोपियों की लगातार पजासाजी की जाती रही । विवेचना के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि (Chhattisgarh Crime Scene) घटनास्थल के आसपास घटना समय पर गांव के दो व्यक्तियों को देखा गया है।

यह भी पढ़े : CG Patwari strike: एस्मा लगने के बाद भी पटवारियों का हौसला बुलंद, कर रहे प्रदर्शन, देखें Video

पता चला कि घटना के दिन कानूपारा हाउरनार के 02 व्यक्ति दशाराम भास्कर एवं मुन्नाराम भास्कर साप्ताहिक बाजार गीदम आये थे जो शाम लगभग 07 बजे गांव वापस लौटे हैं । उक्त दोनों व्यक्तियों की पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपी दशाराम भास्कर उम्र 25 वर्ष जाति-मुरिया, साकिन-हाउरनार, कानूपारा एवं मुन्नाराम भास्कर उम्र 19 वर्ष जाति-मुरिया, (Dantewada Crime News) साकिन-हाउरनार, कानूपारा थाना- गीदम द्वारा बाजार से वापसी के दौरान पीड़िता को खेत में स्थित कुॅंआ में नहाकर वापस आते समय अकेले देखकर दोनों की नियत खराब होने पर दोनों के द्वारा जबरन हाथ-पैर व मॅुंह को दबाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़े : खुशखबरी : श्रमिकों के बच्चों को मिलेंगे पैसे, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए क्या करना होगा

उसी की साड़ी से गला घोंटा

पहचान उजागर होने की आशंका पर पीड़िता को उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। (CG Crime News) दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामग्री कपड़े व अन्य को जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है ।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग