
First Phase Voting In Bastar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 85 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता के लिए चलित मतदान के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में आज जिला कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा से सीलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी और चलित मतदान दलों के कर्मचारियों को रवाना किया गया। ज्ञात हो कि जिले में चलित मतदान के माध्यम से आज 10 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा। इसके अंतर्गत 8 वृद्धजन तथा 2 दिव्यांग मतदाता है।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: इसके तहत ग्राम मासोड़ी की वृद्धा महिला मतदाता ‘भोगो मुड़ियाम’ ने बैलेट पेपर से पहला मतदान किया। इसके साथ ही मतदान दल द्वारा हीरानार, कासौली, कारली, हारम और गीदम में भी दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई गयी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर, तहसीलदार श्रीमती आशा मौर्य, नायब तहसीलदार सुश्री पूनम ठाकुर सहित मतदान दल के सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
07 Apr 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
