26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें परिंदो नें भरी भविष्य की उड़ान, अब जवाहर नवोदय विद्यायल में सवारेंगे अपना कल

जिला प्रशासन के सहयोग से चल रही इस संस्था में दुरस्थ इलाकों के बच्चे करते हैं पढ़ाई, नन्हें परिंदों ने भरी उड़ान, संस्था के ६८ बच्चे नवोदय में अब संवारेंगे अपना भविष्य

less than 1 minute read
Google source verification
education news

नन्हें परिंदो नें भरी भविष्य की उड़ान, अब जवाहर नवोदय विद्यायल में सवारेंगे अपना कल

दंतेवाड़ा. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा ६वीं की प्रवेश परीक्षा का परिणाम पिछले दिनों जारी हुआ। इसमें फिर एक बार दंतेवाड़ा में संचालित नन्हें परिंदे संस्था के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है। संस्था से ६८ बच्चों का चयन बारसूर स्थित नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। संस्था 2011 से निरंतर उत्कृष्ट परिणाम दे रही है। इस संस्था में सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे बच्चे जो अपनी तैयारी गांव में अच्छी तरह से नहीं कर पाते उन्हें संस्था मदद करती है। वर्ष 2011 से संचालित यह संस्था अपने परिणामो में साल दर साल वृद्धि कर रही है । विगत वर्ष जहां 57 बच्चे चयनित हुए थे वहीं इस साल 68 बच्चों ने नवोदय में अपनी जगह पक्की की है।

नवोदय के साथ साथ दूसरी परीक्षाओं की भी तैयारी
नन्हे परिंदे संस्था में न केवल नवोदय विद्यालय में चयन के लिए तैयारी करवाई जाती है बल्कि ’जवाहर उत्कर्ष सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय, आदर्श विद्यालय जैसे संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी तैयारी करवाई जाती है। बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने हेतु संस्थान में शिक्षक अपना अतिरिक्त समय देते हैं। शिक्षक बच्चों को कक्षाओं के अलावा सुबह-शाम अतिरिक्त समय देते हैं ताकि उत्कृष्ट परिणाम आ सके। संस्था प्रभारी शारदा कुंजाम, चित्रगुप्त साहू, तिलेश्वर नायक, प्रमोद कुमार राठौर, धनराज धुर्वे, विनोद ठाकुर, चंद्रिका हिदको, लक्ष्मी सिन्हा बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं।