Navratri 2024: दंतेवाड़ा के एसडीएम जयंत नाहटा कहते हैं कि मंदिर कॉरिडोर और रिवरफ्रंट का काम पूरा होने के बाद यह पहला नवरात्रि है। टेंट, पंडाल, संगीत और साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। कॉरिडोर की पूरी लंबाई में दूर-दराज के इलाकों से आने वाले भक्तों के लिए 17 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। नवरात्रि के पांचवें दिन हम घाटों का उद्घाटन और आरती करने की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Navratri 2024: छत्तीसगढ़ में होगा मध्य भारत का सबसे बड़ा गरबा, जानें कैसे मिलेगी एंट्री?
Navratri 2024: मंदिर समिति की पिछली बैठक में मां दंतेश्वरी की तस्वीर वाले चांदी के सिक्के बनाने का फैसला किया गया था। सिक्के का डिजाइन फाइनल हो चुका है और मंदिर समिति के सदस्यों में इस पर आम सहमति बन गई है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ये सिक्के नवरात्रि या इसी महीने में लॉन्च किए जा सकें।