
Naxal News : अरनपुर ब्लॉस्ट मामले में बड़ा खुलासा, 3 नाबालिग भी थे साथ, पुलिस ने 7 संदेहियों को दबोचा
CG Dantewada News : अरनपुर के नजदीक पेड़का चौक पर 26 अप्रैल को कमांड आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरी वाहन को उड़ाने के मामले में 7 संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ब्लास्ट से वाहन के परखच्चे उड़ गए, जिसमें एक सिविलियन ड्राइवर व डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने अरनपुर थाना में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427, 120 (बी), 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) विविक्रिनि अधिनियम की धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी। मौके से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, संदेहियों पूछताछ में मिली जानकारी व विवेचना में उजागर हुए तथ्यों के आधार पर बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का, जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली, हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का, हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
SP ने दी जानकारी
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक उपरोक्त चारों आरोपियों प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 3 नाबालिग बालकों को भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई
एसपी तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा किए गए खुलासे की जानकारी कुछ दिनों बाद सार्वजनिक की जाएगी, ताकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ में समस्या उत्पन्न न हो। एसपी ने बताया कि ब्लास्ट की वारदात के बाद से क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी व संदिग्ध लोगों की पता-तलाश व पूछताछ की जा रही हैं।
Published on:
08 May 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
