
Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। तो वहीं दूसरी धर पकड़ जारी है। इस बीच भैरमगढ़ पुलिस ने 7 खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इस बार जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
Bastar Police News: इन नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट करने, निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, लेवी वसूली जैसे घटनाओ में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया था। भैरमगढ से डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए केशकुतुल, तुरेनार की ओर निकली थी।
यहां पार्टी ने सात संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए रामधर वेको, सोमलू उरसा पर एक एक लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा सुखराम कोवासी , साई वेको, , लाल सिंह कवासी, रानू लेकाम व सन्ना उरसा शामिल हैं।
Updated on:
28 Jun 2024 01:24 pm
Published on:
28 Jun 2024 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
