10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दंतेवाड़ा

Naxal news: आईईडी विस्फोट में शामिल 8 नक्सली गिरफ्तार

Dantewada Naxal news: दंतेवाड़ा जिले में 26 अप्रैल 2023 को करीबन 13:20 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यह घटना अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादी में हुआ था।

Google source verification

Chhattisgarh news: दंतेवाड़ा जिले में 26 अप्रैल 2023 को करीबन 13:20 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यह घटना अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादी में हुआ था। जिसमें पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया था। इस ब्लास्ट में मौके पर ही दन्तेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गये।

आईईडी विस्फोट में शामिल अब तक थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत 08 अन्य माओवादी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया हैं। उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में अप0 क्र0 05/2023 धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) , धारा 8 (1), (3), (5) छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम(Nexal news) के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना में पुलिस ने पूर्व में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं (जिसमे से 03 नाबालिक थे ) उक्त आरोपियों से पूछताछ करने एवम उस क्षेत्र में(Nexal news) गस्त सर्च करने पर घटना में शामिल 5 अन्य माओवादी को पुलिस ने दबोचा हैं। जिसमेँ क्रमशः आरोपी मासा कवासी पिता स्व. सोना कवासी पेड़का उपरपारा के निवासी, आरोपी कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी पेड़का पटेलपारा के निवासी, आरोपी अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम पटेलपारा पेड़का के निवासी, देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी पटेलपारा पेड़का निवासी और गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी स्कूलपारा पेड़का के निवासी हैं। जिन्हें 17 मई को गिरफ्तार कर तीन दिवस पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। इन्हें आज जेल में दाखिला किया गया हैं।

यह भी पढ़े: Road Accident : शादी में जा रही BJP विधायक रास्ते में कार हादसे का हुई शिकार , देखें VIDEO

अन्य दो आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में 18 मई को भी अन्य दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जिनमें बंडी माड़वी पिता नंदा माड़वी पेड़का स्कूलपारा के निवासी और मूया कोवासी पिता स्व. देवा कोवासी पेड़का पटेलपारा के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया एव एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

उपरोक्त आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल (Nexal news) गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।

यह भी पढ़े: महिला के पेट में हो रही थी असहनीय दर्द, ऑपरेशन में महिला के पेट से निकली ऐसी चीज, जिसे देख उड़ गए होश

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l2ehq