scriptविश्व धरोहर दिवस पर बस्तर की इस पुरातात्विक नगरी में धरोहरों के आसपास हुआ कुछ ऐसा कि…….. | On this World Heritage Day, this archaeological city of Bastar happend | Patrika News

विश्व धरोहर दिवस पर बस्तर की इस पुरातात्विक नगरी में धरोहरों के आसपास हुआ कुछ ऐसा कि……..

locationदंतेवाड़ाPublished: Apr 19, 2019 12:17:42 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पर्यटन समूह ने अपने स्तर पर इस काम को करने का बीड़ा उठाया।

barsur

विश्व धरोहर दिवस पर बस्तर की इस पुरातात्विक नगरी में धरोहरों के आसपास हुआ कुछ ऐसा कि……..

जगदलपुर. विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को बस्तर की पुरातात्विक नगरी बारसूर में सोलह खम्भा मंदिर के आस-पास सफाई की गई। इस काम को करने का जिम्मा बारसूर पर्यटन समूह के युवाओं ने उठाया।

सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा
ऐसे ऐतिहासिक महत्व वाले अनेकों जगह एवं स्मारक बारसूर में मिलते हैं जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पर्यटन समूह ने अपने स्तर पर इस काम को करने का बीड़ा उठाया। धरोहर संरक्षण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस साल बस्तर व दंतेवाड़ा जिले में तीन जगहों का चयन किया है। जिसमें ढोलकाल, बारसूर के अवशेष व चित्रकोट जलप्रपात है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीनों जगहों के सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो