
राशन दुकान बन रहा अखाड़ा : ई-पॉस मशीन में नही रहता सर्वर और नेटवर्क, अनाज को तरस रहे लोग
PDS system messed up: राज्य सरकार द्वारा चालाए जा रहे खाद्यान्न योजना में जैसे जैसे राशन वितरण को सरल बनाने उच्च तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। लोग राशन दुकानो में दिनभर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते रहते है पर कुछ ही लोगों को राशन मिल पाता है। बाकियों को अगले दिन कतार में लगने की चिंता के साथ अनाज लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ रहा है।
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले के अधिकांश हिस्सों में नेटवर्क की समस्या अब भी बनी हुई है जिसके चलते नई ईपोस मशीन हितग्राहियों का डाटा अपलोड करने का काम नही कर पा रही है। सर्वर अक्सर डाउन रहता है इस समस्या के चलते राशन वितरक दुकानदार हितग्राहियों को राशन नही दे पा रहे हैं। विगत दो माह से अधिकतर दुकानदार 70-75 प्रतिशत राशन ही दे पाएं है और वितरण के दौरान जनता आपा खोती नज़र आ रही है अब रोजाना दुकानों में गाली गुफ्तार और धक्का मुक्की होने लगी है ।
राशन कार्ड शासन को सौंपने की तैयारी
शनिवार को बचेली पटेलपारा के ग्रामीण जब फिर से राशन लेने पहुंचे तो सर्वर डाउन की बात सुनकर आक्रोशित हो गए और दुकानदार को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और लिखित में इसकी शिकायत डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा को सौंपकर सिस्टम को ठीक करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि जिस कार्ड में मुख्यमंत्री का फोटो है उस कार्ड से अगर राशन नही मिल सकता तो हम कार्ड को वापस शासन को सौंप देंगे।
खबर ये भी है कि रोज़ रोज़ के झगड़ो और अपमानजनक व्यवहारों से तंग आकर अब छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता संघ द्वारा भी इस खराब सिस्टम को ठीक करने या बदलने की मांग को लेकर आगामी दिनों में मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।
बचेली के तहसीलदार विवेक चंद्रा ने कहा, ई पॉस मशीन में सर्वर की समस्या की शिकायत मिल रही है यह एक तकनीकी समस्या है जो पीडीएस सिस्टम से जुड़ा है हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है निश्चित ही समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।
Published on:
04 Dec 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
