
लापरवाही का नतीजा... ड्राइविंग करते समय कर रहा था ऐसा काम, पुलिस ने लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना
Dantewada News : यातायात जागरुकता अभियान के चलते शुक्रवार की दोपहर यातायात पुलिस ने आईबीपी पेट्रोल पंप के सामने वाहन क्रमांक सीजी-18 क्यू -3379 को रोका। (cg news) इसके चालक वाहन प्रेम बघेल का डॉक्टर से मुलाहिजा कराया गया। (dantewada news) पता चला कि प्रेम बघेल शराब के नशे में धुत था।
Dantewada News : किरंदुल पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। (dantewada news) न्यायायल ने वाहन चालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। (cg news) थाना प्रभारी किरन्दुल साकेत बंजारे के नेतृत्व में किरन्दुल पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।
Published on:
05 Aug 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
