
Accident : तेज रफ्तार का कहर....बस और बाइक में जबरदस्त टक्कर, 1 की हालत गंभीर
दंतेवाड़ा. नगर के बीच स्थित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल व निर्मल निकेतन केजी स्कूल के प्रवेश द्वार के सामने जिला अस्पताल रोड जाने का एक ही रास्ता में शनिवार की सुबह बाइक व बस की भिड़ंत हो गई। बालूद रोड की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे पल्सर 200 बाइक सवार ने खडी यात्री बस को टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के दाहिने हिस्से से टकराकर बस के सामने वाली विंड स्क्रीन तक पहुंच गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह हादसा ठीक उस वक्त हुआ, जब दोनों स्कूल का वक्त था और बच्चे स्कूल पहुंचने लगे थे। लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।
स्पीड ब्रेकर नहीं होने से अक्सर होता है इस मोड़ पर हादसा
यहां स्पीड ब्रेकर जरूरी है इस जगह पर स्कूल शुरू होने और छुट्टी होते वक्त ऐसे तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन वीआईपी आवाजाही वाली सड़क होने का हवाला देकर इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग अनसुनी कर दी जाती है । मोड़ के पास एक किराने की दुकान भी स्थित है।
उक्त दुकानदार परिवार के द्वारा कई मर्तबा आवेदन प्रशासन को दिया जा चुका है स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु मगर वीआईपी रोड की बात कहकर पीडब्ल्यूडी तथा अन्य जिम्मेदार विभाग यहां ब्रेकर नहीं बना रहे हैं। जिसके चलते आए दिन इस मोड़ पर हादसे होते रहते हैं। स्कूली बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।
ताजा हादसे के बारे में डीएसपी व यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा कृष्णकुमार चंद्राकर से चर्चा करने पर उन्होंने इस जगह पर स्पीड नियंत्रण का उपाय करने की बात कही है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि इस घटनाक्रम की किसी प्रकार की किसी ने देर शाम होने तक प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई है।
Published on:
17 Sept 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
