सोनी के साथ सुकुलधर नाग, अरविंद गुप्ता, त्रिपति भी अगवा जवान की तलाश में रवाना हुए हैं। ज्ञात हो कि सुकमा जिले के पुसबाडा कैंप में तैनात सहायक कलमू हिड़्मा की माओवादियों ने सोमवार को अगवा कर लिया था। तीन दिन बाद भी उसकी रिहाई के लिए पुलिस प्रशासन से पहल नहीं किया तो आप पार्टी के कार्यकर्ता जवान को सुरक्षित लाने जंगल की ओर जाने का निर्णय लिया है।