12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

73th independence day : जिस वर्दी से थी दुश्मनी, उसी वर्दी को पहन महिला माओवादी करेंगी तिरेंगे को सलाम

73th independence day : पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने 'दंतेश्वरी फाइटर नाम से 30 महिला कमांडो की फ़ौज तैयार की है। ये दंतेश्वरी फाइटर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भी जाती हैं

less than 1 minute read
Google source verification
73th independence day

73th independence day : जिस वर्दी से थी दुश्मनी, उसी वर्दी को पहन महिला माओवादी करेंगी तिरेंगे को सलाम

दंतेवाड़ा. 73th independence day : कभी ये माओवादी महिलाएं वर्दीवालों को जान से मारने के लिए हमला किया करती थीं, अब उसी खाकी वर्दी को पहनकर आजादी के पर्व पर 15 अगस्त को दंतेवाड़ा में मार्चपास्ट करेंगी। दरअसल, आत्मसमर्पण करने वाली 30 महिला माओवादी पुलिस में शामिल होने के बाद विशेष ट्रेनिंग लेकर कमांडो बन गई हैं और वे पहली बार तिरंगे को सलामी देंगी।

Artical 370 : छत्तीसगढ़ की बेटी के हवाले है कश्मीर के हालात, वहां तैनात इकलौती IPS अधिकारी हैं नित्या

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने 'दंतेश्वरी फाइटर नाम से 30 महिला कमांडो की फ़ौज तैयार की है। ये दंतेश्वरी फाइटर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भी जाती हैं। दंतेश्वरी फाइटर्स का कहना है कि कभी माओवादी संगठन में हम तिरंगा उतारकर काला झंडा फहराते थे। लेकिन जब से मुख्यधारा में शामिल हुए हैं तब से आजादी महसूस हो रही है।

जबतक थी सांस लडे वो, छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र संग्राम सेनानी की अमर गाथा

यह भी महसूस करते हैं कि वहां जान के खतरे के बीच हमेशा अपने परिवार को और अपने भाई-बहन को खो देने का डर बना रहता था। सरकार की आत्मसमर्पण नीति को जाना और उससे प्रभावित होकर समर्पण किया। अब ट्रेनिंग लेकर पुलिस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम दूसरों से भी अपील करते हैं कि आजादी तो तिरंगे के नीचे है। यहां किसी तरह का भय नहीं, सब भाईचारे के साथ रहते हैं।

Read Also :छत्तीसगढ़ में बनेंगे ये सात नए जिले, 15 अगस्त को हो सकती है घोषणा


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग