8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान हथेली पर रख उफनते नाले को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी, राशन के लिए जद्दोजहज

Dantewada News : तेलीमारेंगा को कानाकुरूषपाल से जोडऩे के लिए रास्ते में पडऩे वाली नाले पर पुलिया निर्माण का काम दो साल से अधूरा पड़ा है।

2 min read
Google source verification
जान हथेली पर रख उफनते नाले को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी, राशन के लिए जद्दोजहज

जान हथेली पर रख उफनते नाले को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी, राशन के लिए जद्दोजहज

CG Dantewada News : तेलीमारेंगा को कानाकुरूषपाल से जोडऩे के लिए रास्ते में पडऩे वाली नाले पर पुलिया निर्माण का काम दो साल से अधूरा पड़ा है। ऐसे में अब आस-पास के इलाके के 8 गांव के लोग राशन समेत अन्य जरूरी सामान लेने के जान हथेली पर लेने को मजबूर है, (dantewada news in hindi) वह उफनते नाले को पार करने करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : UCC पर सियासी जंग, पूर्व CM ने मुख्यमंत्री बघेल पर किया पलटवार, बोले - आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन के लिए है

गांव वालों का कहना है कि राशन नहीं रहेगा तो भूख से मर जाएंगे। (dantewada news) इसलिए वे जोखिम लेने को तैयार हैं। लगातार बारिश के बाद बुधवार को पत्रिका रिपोर्टर इलाके में पहुंचे और जाना कि इलाके में क्या स्थिति है। मौक पर ग्रामीण बारिश के बीच बहते नाले को पार करते नजर आए। पूछने पर बताया कि वे राशन के लिए नाला पार करने को मजबूर है।

यह भी पढ़े : UCC पर सियासी जंग, पूर्व CM ने मुख्यमंत्री बघेल पर किया पलटवार, बोले - आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन के लिए है

आठ किमी घूमकर जाना पड़ेगा

ग्रामीणों ने बातया कि जब इस पुलिया का काम शुरू हुआ तो इलाके के आस-पास के करीब 8 गांव के लोगों ने राहत की सांस ली थी। ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि अब इस पुलिया का निर्माण हो जाएगा तो मौसम विशेष जब उन्हें राशन लेने के लिए 8 किमी का पैदल सफर करना पड़ता था वह अब नहीं करना पड़ेगा। (chhattisgarh news) लेकिन उनकी उम्मीदों को उस वक्त झटका लग गया जब काम शुरू होने के कुछ दिन बाद ही रूक गया। अब गांव के लोग चिंतित है कि बारिश में फिर से उन्हें आठ किमी घुमकर जान जोखिम में डालकर पैदल राशन के लिए जाना पड़ेगा। अब मजबूरी में वे नाला पार कर जा रहे हैं।

इधर तेलीमारेंगा ग्राम के सरपंच जयमन मौर्य ने कहा कि काम अधूरा होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं उनके गांव का एक पारा इस पुलिया के पार आता है। (dantewada news) अब बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में ग्रामीणों को राशन तक के लिए 8 किमी घूमकर आना पड़ेगा ।

यह भी पढ़े :CG Politics : जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

यह गांव हो रहे प्रभावित

विभाग ने इस पुलिया निर्माण के लिए 63.37 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। वहीं इस पुलिस के नहीं बनने से तेलीमारेंगा, (cg hindi news) सोसनपाल, पारकोट, तोकापाल, एर्राकोट पंचायत के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : विधवा महिला के साथ गैंगरेप, इस हाल में जंगल में मिली महिला, फैली सनसनी

ठेकेदार ने कहा- पेमेंट नहीं मिला, इसलिए काम रोक दिया गया

पंचायत एवं ग्रामीण विभाग विभाग के तहत इस पुलिया निर्माण का काम राय कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया था। (cg news) इसका काम शुरू करने के बाद उन्होंने जब काम रोक दिया है। पत्रिका ने जब इस कंपनी से बात की तो उनका कहना है कि विभाग ने पेमेंट देना बंद कर दिया है। (cg news in hindi) जो काम किया उसका आधा पैसा भी उन्हें नहीं मिला है ऐसे में वे काम कैसें आगे बढ़ाएं।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग