
दंतेवाड़ा के अंचल में युवा हो रहे नशे के आदी, आबकारी विभाग की मिलीभगत में हो रहा यह काम
CG Dantewada News : जांजगीर जिले में अवैध व जहरीली शराब के सेवन से जवान समेत तीन लोगों की मौत के बावजूद दंतेवाड़ा जिले में सबक नहीं लिया गया। आबकारी विभाग द्वारा कोई धरपकड़ की कार्रवाई नहीं होने से शराबियों को धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। (CG Dantewada News) आलम यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर लौह नगरी बचेली, किरंदुल जैसे कस्बों के अलावा दूरस्थ गांवों तक शराब की अवैध बिक्री हो रही है।
आबकारी विभाग पर उठे सवाल
ब्रांडेड के अलावा बेनामी ब्रांड वाले शराब की उपलब्धता की चर्चा है, जबकि पिछले दो महीनों से राजधानी में ईडी के छापे पड़ने और आबकारी विभाग के आला अफसरों की गिरफ़तारी के बाद से जिले के शासकीय शराब दुकानों में स्टॉक ही नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। (CG Dantewada News) शराब की रैक खाली मिल रही है, ऐसे समय में भी ग्रामीण इलाकों में शराब की उपलब्धता हैरानी का विषय है। आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार मयानी का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल रिसीव ही नहीं किया।
बारातियों को गांवों में मिल रही शराब
शादी ब्याह का सीजन होने के चलते बारातों में शामिल शराब के शौकीनों को ग्रामीण इलाकों में संचालित किराने की दुकानों तक से अंग्रेजी शराब मिल रही है, इसके लिए उन्हें निर्धारित दर से 30-40 रूपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। (CG Dantewada News) जबकि जिले में सिर्फ 4 सरकारी विदेशी मदिरा दुकान ही संचालित हैं, जहां बोतलों की क्यूआर कोड स्कैनिंग करने के बाद ही शराब बेची जाती है। इसके बावजूद कोचियों तक शराब कैसे पहुंच रही है, इसका पता लगाने की कोशिश नहीं हो रही है।
Published on:
18 May 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
