23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा के अंचल में युवा हो रहे नशे के आदी, आबकारी विभाग की मिलीभगत में हो रहा यह काम

CG Dantewada News : आलम यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर लौह नगरी बचेली, किरंदुल जैसे कस्बों के अलावा दूरस्थ गांवों तक शराब की अवैध बिक्री हो रही है।

2 min read
Google source verification
दंतेवाड़ा के अंचल में युवा हो रहे नशे के आदी, आबकारी विभाग की मिलीभगत में हो रहा यह काम

दंतेवाड़ा के अंचल में युवा हो रहे नशे के आदी, आबकारी विभाग की मिलीभगत में हो रहा यह काम

CG Dantewada News : जांजगीर जिले में अवैध व जहरीली शराब के सेवन से जवान समेत तीन लोगों की मौत के बावजूद दंतेवाड़ा जिले में सबक नहीं लिया गया। आबकारी विभाग द्वारा कोई धरपकड़ की कार्रवाई नहीं होने से शराबियों को धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। (CG Dantewada News) आलम यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर लौह नगरी बचेली, किरंदुल जैसे कस्बों के अलावा दूरस्थ गांवों तक शराब की अवैध बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव : मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर किया आमंत्रित

आबकारी विभाग पर उठे सवाल

ब्रांडेड के अलावा बेनामी ब्रांड वाले शराब की उपलब्धता की चर्चा है, जबकि पिछले दो महीनों से राजधानी में ईडी के छापे पड़ने और आबकारी विभाग के आला अफसरों की गिरफ़तारी के बाद से जिले के शासकीय शराब दुकानों में स्टॉक ही नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। (CG Dantewada News) शराब की रैक खाली मिल रही है, ऐसे समय में भी ग्रामीण इलाकों में शराब की उपलब्धता हैरानी का विषय है। आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार मयानी का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल रिसीव ही नहीं किया।

यह भी पढ़े : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को लाइब्रेरी में नहीं मिल रही ये सुविधा, बोले- हर बार हो रही अनदेखी

बारातियों को गांवों में मिल रही शराब

शादी ब्याह का सीजन होने के चलते बारातों में शामिल शराब के शौकीनों को ग्रामीण इलाकों में संचालित किराने की दुकानों तक से अंग्रेजी शराब मिल रही है, इसके लिए उन्हें निर्धारित दर से 30-40 रूपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। (CG Dantewada News) जबकि जिले में सिर्फ 4 सरकारी विदेशी मदिरा दुकान ही संचालित हैं, जहां बोतलों की क्यूआर कोड स्कैनिंग करने के बाद ही शराब बेची जाती है। इसके बावजूद कोचियों तक शराब कैसे पहुंच रही है, इसका पता लगाने की कोशिश नहीं हो रही है।