दंतेवाड़ा

पर्यावरण संरक्षण : युवाओं की मेहनत रंग लाई, इस तरह जंगलों में आग लगनी हो गई बंद

Dantewada News : कुछ युवाओं की टीम पतझड़ में दक्षिण बस्तर के जंगलों में लगने वाली आग को रोकने में जुटी है।

less than 1 minute read
पर्यावरण संरक्षण : युवाओं की मेहनत रंग लाई, इस तरह जंगलों में आग लगनी हो गई बंद

Dantewada News Update : कुछ युवाओं की टीम पतझड़ में दक्षिण बस्तर के जंगलों में लगने वाली आग को रोकने में जुटी है। अब यहां जंगल में आग लगने की घटनाएं कम हो गई हैं। साथ ही बेशकीमती वनौषधियों को बचाया जा रहा है। टीम में अक्षय मिश्रा, दीपक ठाकुर, कमल किशोर रावत, अमित मिश्रा, राजेश बारसा, (Dantewada News Update) मनोज कश्यप, गणेश निषाद, मनोज कुमार, प्रेम कुमार हैं, जिन्होंने वन्य प्राणी संरक्षण कल्याण समिति गठित कर हरियाली व वन्य जीवों को बचाने का प्रयास जारी रखा है।

बच्चे अब गुलेल से फैला रहे बीज

गुलेल लेकर पक्षियों का शिकार करने वाले ग्रामीण बच्चे अब सीड बॉल यानी विविध प्रजाति के पौधों के बीजों को मिट्टी में सहेज कर छोटी गोलियों के आकार में जंगल की तरफ दूर फेंकते हैं, ताकि बारिश के दिनों में नए पौधे अंकुरित हो सकें। (Dantewada News Today) टीम के सदस्यों के कहने पर ही ऐसा संभव हुआ है।

Published on:
04 Jun 2023 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर