Dantewada News : कुछ युवाओं की टीम पतझड़ में दक्षिण बस्तर के जंगलों में लगने वाली आग को रोकने में जुटी है।
Dantewada News Update : कुछ युवाओं की टीम पतझड़ में दक्षिण बस्तर के जंगलों में लगने वाली आग को रोकने में जुटी है। अब यहां जंगल में आग लगने की घटनाएं कम हो गई हैं। साथ ही बेशकीमती वनौषधियों को बचाया जा रहा है। टीम में अक्षय मिश्रा, दीपक ठाकुर, कमल किशोर रावत, अमित मिश्रा, राजेश बारसा, (Dantewada News Update) मनोज कश्यप, गणेश निषाद, मनोज कुमार, प्रेम कुमार हैं, जिन्होंने वन्य प्राणी संरक्षण कल्याण समिति गठित कर हरियाली व वन्य जीवों को बचाने का प्रयास जारी रखा है।
बच्चे अब गुलेल से फैला रहे बीज
गुलेल लेकर पक्षियों का शिकार करने वाले ग्रामीण बच्चे अब सीड बॉल यानी विविध प्रजाति के पौधों के बीजों को मिट्टी में सहेज कर छोटी गोलियों के आकार में जंगल की तरफ दूर फेंकते हैं, ताकि बारिश के दिनों में नए पौधे अंकुरित हो सकें। (Dantewada News Today) टीम के सदस्यों के कहने पर ही ऐसा संभव हुआ है।