
Bihar Election: ऐश्वर्या राय लड़ सकती हैं तेज-तेजस्वी के खिलाफ चुनाव, RJD इन्हें बना सकती है ढाल,Bihar Election: ऐश्वर्या राय लड़ सकती हैं तेज-तेजस्वी के खिलाफ चुनाव, RJD इन्हें बना सकती है ढाल,Bihar Election: ऐश्वर्या राय लड़ सकती हैं तेज-तेजस्वी के खिलाफ चुनाव, RJD इन्हें बना सकती है ढाल
प्रियरंजन भारती
पटना,दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की बिसातें बिछाने के साथ राजनीतिक दलों ने मैदान में उतारे जाने वाले योद्धाओं का चेहरा भी तय करना शुरु कर दिया है। लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के सत्तारूढ़ जदयू में जाने के साथ कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों लालू पुत्रो को मुश्किलों में डालने के लिए जदयू लालू यादव की पुत्रवधु ऐश्वर्या राय का इस्तेमाल करेगा। ऐश्वर्या को तेजप्रताप या तेजस्वी के खिलाफ खड़ा करने की तैयारी की जा रही है।
ऐश्वर्या को तेजप्रताप या तेजस्वी के खिलाफ मैदान में उतारेगा जदयू
चंद्रिका राय की बेटी और लालू यादव की पुत्रवधु ऐश्वर्या राय को तेजप्रताप यादव की महुआ विधानसभा सीट से जदयू का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। ऐश्वर्या तेजस्वी यादव की राघोपुर विधानसभा सीट से भी जदयू की उम्मीदवार बनाई जा सकती हैं। ऐसा होने पर लालू परिवार की परेशानियां और भी बढ़ जाएंगी। ऐश्वर्या राय अभी राबड़ी देवी का आवास छोड़ पिता चंद्रिका राय के घर में रह रही हैं। वह प्रताड़ना का आरोप लगाकर राबड़ी आवास से रोती हुई पिता के साथ लौट गई थीं। ऐश्वर्या के चुनाव मैदान में उतरने से एनडीए को यह प्रचार करने का मौका मिल जाएगा कि जो लालू यादव परिवार को नहीं संभाल सकते वह बिहार को कैसे अपने पुत्रों के बूते संभाल पाएंगे।
तेजप्रताप और ऐश्वर्या में तलाक का मुकदमा अदालत में
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी के छह माह बाद ही तेजप्रताप ने पत्नी से तलाक का मुकदमा अदालत में दायर कर दिया था। पिता और परिजनों के लाख मनाए जाने पर भी वह नहीं माने और कृष्णभक्त बने मथुरा वृंदावन चले गए थे। पटना लौटकर वह राबड़ी आवास छोड़ अपने सरकारी आवास में रहने लगे। इस बीच ऐश्वर्या राबड़ी आवास में ही रहती रहीं। कुछ माह पहले वह प्रताड़ना के आरोप लगाकर रोती हुई राबड़ी आवास से निकलीं और पिता के साथ मायके लौट गईं। उन्होंने परिवार अदालत में हलफनामा दायर कर तेजप्रताप पर कई गंभीर आरोप मढ़े। पति पर नशे का सेवन कर मारपीट के भी आरोप लगाए।
तेजस्वी के तंज से जदयू है आहत
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के रोज रोज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर आरोप लगाने और तिलमिला देने वाले तंज कसने से सत्तारूढ़ जदयू बुरी तरह आहत है। जदयू में चंद्रिका राय के शामिल होने के साथ ही लालू परिवार की लड़ाई अब राजनीतिक जंग का रूप धारण कर चुकी है। लालू के समधी चंद्रिका राय को जदयू छपरा में उनके वोट बैंक की काट के बड़े औजार की तरह इस्तेमाल करने जा रहा है।चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक रहे हैं। लोकसभा चुनाव में वह सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ महागठबंधन के उम्मीदवार थे। छपरा लालू यादव के प्रभाव क्षेत्र के लिए बहुचर्चित रहा है।
ऐश्वर्या की काट के लिए तेजस्वी साली का लेंगे सहारा
ऐश्वर्या राय के जदयू से उम्मीदवार बनाए जाने पर लालू परिवार ऐश्वर्या की बहन को प्रचार में उतारने का मन बना चुका है। ऐश्वर्या यदि तेजप्रताप के खिलाफ महुआ में जदयू उम्मीदवार बनीं तो उनकी चचेरी बहन करिश्मा राय भी मैदान में उतर जाएगी। करिश्मा राय पिछले दिनों आरजेडी में शामिल हुई थीं। इन्हें चंद्रिका राय परिवार के खिलाफ औजार की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। करिश्मा तेजस्वी के लिए भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने उतरेंगी।
Published on:
21 Aug 2020 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
दरभंगा
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
