शुक्रवार को पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू के भाजपा के साथ आने की संभानवाओं पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए मालूम नहीं'। कहा कि भाजपा ने जदयू को एनडीए से बाहर नहीं निकाला बल्कि सीएम नीतिश ने भाजपा को बाहर किया था। नीतीश ने पीएम बनने की चाहत में बिहार के विकास को रोका। गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है।