पीएम मोदी-नीतीश की दोस्ती पर गिरिराज बोले- राजनीति में कब क्या हो जाए मालूम नहीं

पटना साहिब में आयोजित प्रकाशोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी ने एकदूसरे की जमकर तारीफ की थी...

less than 1 minute read
Jan 06, 2017
Giriraj Singh
दरभंगा। पटना साहिब में आयोजित प्रकाशोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी ने एकदूसरे की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान दोनों एक ही मंच पर स्थित थे। इसी के बाद से बिहार की राजनीति में नये राजनीतिक समीकरण को बयानबाजी शुरू हो गई है।

शुक्रवार को पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू के भाजपा के साथ आने की संभानवाओं पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए मालूम नहीं'। कहा कि भाजपा ने जदयू को एनडीए से बाहर नहीं निकाला बल्कि सीएम नीतिश ने भाजपा को बाहर किया था। नीतीश ने पीएम बनने की चाहत में बिहार के विकास को रोका। गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है।
Published on:
06 Jan 2017 10:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर