दरभंगा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बगहा के 25 पंचायतों के 391 बूथों पर कड़ी चौकसी के बीच मतदान संपन्न हो गया। बगहा के सबसे सुदूर बैरिया पंचायत में लोगों ने जमकर वोट डाले। बैरिया काला जिले के सबसे सुदूर में स्थित है और यह नक्सल प्रभावित है। पिछले चुनावों में स्थानीय लोग वोट डालने से डर के कारण कतराते रहे हैं।
हालांकि इस बार लोगों ने जमकर वोट किया है। इस गांव के मतदान केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ दिखी। जानकारी के मुताबिक 76 फीसदी लोगों ने यहां वोट किया। महिलाओं ने भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बड़े पैमाने पर नक्सली वारदातों के कारण इस गांव का नाम बैरिया काला पड़ गया था, लेकिन इस बार लोगों ने भारी पैमाने पर वोट डालकर लोकतंत्र में विश्वास को पुख्ता किया है।