इस तरह पिछले तीन महीनों से स्मार्ट सिटी को लेकर दरभंगा की जो चर्चा चल रही थी, उस पर अब विराम लग गया। इसके बाद कटिहार 56, किशनगंज एवं पूर्णिया 50, दानापुर 55, डालमियानगर 44, सीतामढ़ी 31, बक्सर 31, बेगूसराय 38, आरा 40, पटना 25 है। लेकिन राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत मात्र 25 अंक मिलने पर हाइपावर्ड स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य भी हैरत में थे।