20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या दरभंगा नहीं बन पाएगा ‘स्मार्ट सिटी’?

जिले को प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर अब पानी फिरता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jul 30, 2015

Smart City project

Smart City project

दरभंगा। जिले को प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर अब पानी फिरता जा रहा है। क्योंकि पीएम की इस योजना के लिए दरभंगा को जगह नहीं मिली है। इस योजना के अधीन केंद्र सरकार के शहरी मंत्रलय ने जो मार्गदर्शिका जारी की थी, उसके कंडिका 132 के प्रावधानों के तहत राज्य स्तरीय नौ सदस्यीय हाइपावर स्टेयरिंग कमिटी (एचपीएससी) का गठन किया गया था।
जिसमें नौ सदस्यीय कमेटी के निदेशक मंडल में सभी नगर निगमों की रिपोर्ट का मूल्यांकन कर उसे अंक दिया। जानकारी के अनुसार 15 प्रश्नावलियों में सर्वाधिक 81 अंक लाकर बिहारशरीफ एवं भागलपुर पहले और दूसरे नंबर पर, मुजफ्फरपुर 75 अंक लाकर तीसरे नंबर पर, 72 अंक लाकर बेतिया चौथे नंबर पर तथा 66 अंक लाकर दरभंगा पांचवें नंबर पर व छठे नंबर पर गया रहा।
इस तरह पिछले तीन महीनों से स्मार्ट सिटी को लेकर दरभंगा की जो चर्चा चल रही थी, उस पर अब विराम लग गया। इसके बाद कटिहार 56, किशनगंज एवं पूर्णिया 50, दानापुर 55, डालमियानगर 44, सीतामढ़ी 31, बक्सर 31, बेगूसराय 38, आरा 40, पटना 25 है। लेकिन राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत मात्र 25 अंक मिलने पर हाइपावर्ड स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य भी हैरत में थे।

इस पर स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद ने राज्य सरकार पर मिथिलांचल का भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के एक-दो नगर निगमों को छोड़कर दरभंगा नगर निगम की बेहतर स्थिति है. लेकिन एक साजिश के तहत स्मार्ट सिटी योजना से दरभंगा नगर निगम को वंचित कर दिया गया।

इस खबर पर डाले नजर....

ये भी पढ़ें

image