15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 लाख की शराब पकड़ी, शराब माफिया भागा

ततारपुर में आबकारी टीम का छापा, बड़ी मात्रा में सामान जब्त 11 lakh liquor caught, liquor mafia ran, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
ततारपुर में आबकारी टीम का छापा, बड़ी मात्रा में सामान जब्त  11 lakh liquor caught, liquor mafia ran, news in hindi, mp news, datia news

11 लाख की शराब पकड़ी, शराब माफिया भागा

दतिया. आबकारी विभाग ने मंगलवार को भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम ततारपुर में अवेध शराब के अड्डे पर दबिश दी। दबिश में आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। इस कार्यवाही में मौके से ११ लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब, शराब बनाने का सामान सहित वाहन जब्त किए गए। इस दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बी विजय दत्ता के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मुखबिर से ग्राम ततारपुर में अवैध शराब के अड्डे के बारे में जानकारी मिली। इस जानकारी पर पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के सहयोग आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के एल भगौरा, आबकारी उपनिरीक्षक टी आर वर्मा, अनिरूद्ध खानविलकर व पुलिस विभाग से राघवेन्द्र सिंह तोमर, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक अशोक शर्मा, संजय शर्मा, प्रताप सिंह जाटव, रवि विसारिया, मनीष यादव, अवधेश भदौरिया, लक्ष्मीनारायण मांझी, आबकारी वाहन चालक जानकी कुशवाह, अजय गौतम, अनिल यादव एवं मुकेश ओझा शामिल रहे।

यह सामान हुआ बरामद
आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ततारपुर में मौके से 16000 किलोग्राम गुड़ लाहन एवं 735 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध मदिरा बनाने के उपकरण एवं इक_ा किए जाने का सामान (80 नीले रंग के ड्रम, 03 परांत, 03 भट्टी, 03 मोटरसाइकल व अन्य सामान्य) जब्त किया गया। पुलिस व आबकारी टीम को देखकर अड्डे से आरोपी भाग निकले। अड्डे से जब्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किए जाने के सामान की कुल कीमत 11,61,250 रुपए आंकी गई है। आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि जब्त अवैध मदिरा के सैम्पल लिए जाकर न्यायिक विज्ञान, प्रयोगशाला में भेजने की कार्यवाही की जा रही है।