16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय पर हुए विवाद में 5 लोगों की हत्या, 8 घायल, भारी पुलिस तैनात

दतिया जिले के रेंडा गांव में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification
datia firing

गाय पर हुए विवाद में 5 लोगों की हत्या, 8 घायल, भारी पुलिस तैनात

मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़े विवाद की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में दो पक्षों के बीच हुए जमकर विवाद में गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ साथ पांचों मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। बता दें कि, घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है।


मामला मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रेंडा गांव का है। यहां बुधवार सुबह खेत से मवेशी भगाने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों गुटों के बीच फायरिंग शुरु हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इस गोलीबारी में 8 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में दे-दनादन : आशा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल


मवेशियों के विवाद में गई कई जानें

खेत पर ही प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के परिवारों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें एक पक्ष से प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी और दूसरे पक्ष से राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। इसी के साथ करीब 8 लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों गुटों के बीच तीन दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ओर से सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया था। फिलहाल, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।