
भीषण गर्मी के 50 दिन बीते, चालू नहीं हुए वाटर कूलर
भीषण गर्मी के 50 दिन बीते, चालू नहीं हुए वाटर कूलर
भांडेर। नगर में प्रमुख स्थानों पर लोगों को प्यास बुझाने के लिए लगवाए गए वाटर कूलर खराब हैं। वाटर कूलर खराब होने से इस गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। गर्मी के मौसम में बाजार में खरीददारी करने या अन्य काम से बाजार जाने वालों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।
नगर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। गर्मी के लगभग 50 दिन बीत चुके हैं। दिन चढऩे के साथ ही धूप के तेवर तीखे होने लगते हैं। ऐसे में बाजार में निकलने वालों को बार - बार प्यास लगने लगती है। नगर परिषद ने नगर के प्रमुख स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवाए गए थे। यह कूलर अभी चालू नहीं हुए हैं। नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। लोगों को मजबूरी में प्यास बुझाने के लिए पानी के पाऊच या बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। आगामी समय में गर्मी और तेज होने के आसार हैं। अगर नगर परिषद ने समय रहते वाटर कूलर सुधरवाने पर ध्यान नहीं दिया तो लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पानी मांगने पर मिलती है दुत्कार
बाजार में दुकानदारों से अगर लोग पीने के लिए पानी मांगते हैं तो कई दुकानदार लोगों को पानी खरी - खोटी सुना देते हैं। इससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। उल्लेखनीय है कि नगर में कुछ वर्ष पूर्व पानी के विवाद पर लहार रोड पानी की टंकी के पास कहासुनी होने पर फायरिंग तक हो गई थी।
इन स्थानों पर खराब हैं वाटर कूलर
नगर परिषद द्वारा पटेल चौराहा, सरसई चौराहा, हनुमंतपुरा, घाट चौराहा, खाई का बाजार चौराहा, लहार चौराहा एवं पानी की टंकी के पास चौराहे के पास वाटर कूलर लगवाए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए लगवाए गए यह वाटर कूलर अभी तक चालू नहीं करवाए गए हैं। वाटर कूलर चालू न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हम एक दिन दोपहर में बाजार में सामान लेने गए थे। इतने में प्यास लगी तो कहीं भी पीने के पानी नहीं मिला। पानी न मिलने की बजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
शिवम उपाध्याय
जब भी बाजार कोई सामान लेने के लिए जाते हैं और प्यास लग जाती है। प्यास लगने पर बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी दुकानदार से पानी मांगो तो खरी - खोटी सुनाने लगते हैं
विशाल शर्मा
मेरी जानकारी में नहीं है की पीने के पानी के कूलर कहां - कहां खराब है। आपने यह मामला मेरे मंज्ञान में लाया है। मैं कूलरों के बारे में पता करके शीघ्र ठीक कराता हूं
हनुमंत सिंह भदोरिया नगर परिषद सीएमओ
नगर में कुल 10 वाटर कूलर पानी पीने के लिए लगाए गए थे जिनमें से कूलर खराब हैं। संबंधित ठेकेदार को नगर परिषद द्वारा पत्र लिखा गया है। वाटर कूलर सुधारने के बाद शीघ्र लगवा दिए जाएंगे
रामजीवन छोटे राय प्रतिनिधि नगर परिषद अध्यक्ष
Published on:
25 Apr 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
