
जिले में 7931 किसानों को मिलेगा ब्याज माफी का लाभ
जिले में 7931 किसानों को मिलेगा ब्याज माफी का लाभ
दतिया। मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी साल में ब्याज माफी की घोषणा के बाद किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा किए जाने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को सिर्फ शासन के आदेश का इंतजार है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस भोपाल में हुई केबिनेट बैठक में प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ किए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अमल में आने के बाद इसका लाभ दतिया जिले के किसानों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जिन किसानों पर दो लाख रुपए तक का कर्ज बकाया है, उन्हें ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। ब्याज माफ हो जाने के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी और वह डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर आ जाएंगे।
इसलिए डिफाल्टर हुए किसान
उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का दो लाख रुपए का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा की थी। कुछ किसानों को इसका लाभ भी मिला। इसी दौरान सत्ता परिवर्तन हो जाने की बजह से किसान डिफाल्टर हो गए। मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है उसके अनुसार ऐसे किसान जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूल एवं ब्याज मिला कर 02 लाख रुपए कर्ज बकाया है उनके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद सभी शाखा प्रबंधकों को आगाह कर दिया गया है कि वह अपनी तैयारी रखें। शासन से आदेश आने के बाद इस पर काम करना शुरू कर देंगे। जिन किसानों का कर्जमाफ हो जाएगा उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ भी मिलेगा। किसान भाई भी इस योजना का लाभ लेने आगे आएं
विनोद भार्गव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक
7931 किसान जिले में ब्याज माफी के दायरे में आएंगे
11 करोड़ रुपए से अधिक ब्याज माफ होगा किसानों का
30 हजार रुपए किसान कर्जदार हैं जिले में
82 सोसायटी हैं जिले में जिनसे किसानों ने कर्ज लिया है
Published on:
12 May 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
