
दतिया। एक ओर जहां कई बार लाेगाें की सीएम हेल्पलाइन काे लेकर शिकायतें भी रहती हैं, कि कार्य न हाेने पर भी दबाव में उन्हें इसे वापस लेने के लिए कहा जाता है। ताे कई बार अत्यधिक शिकायतें हाेने के चलते इनमें हाेने वाली देरी भी लाेगाें की परेशानी का कारण बनती है।
लेकिन इस बार ताे मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति ने ही सीएम हेल्पलाइन काे मजाक बना दिया। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद व्यक्ति पर कार्रवाई भी किए जाने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के दतिया का है, जहां एक व्यक्ति ने अपने एक ही माेबाइल नंबर से सीएम हेल्पलाइन में 70 से अधिक शिकायतें दर्ज करा रखीं थी। ऐसे में मंगलवार काे हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में ये व्यक्ति भी आया था, जहां उसकी शिकायतें फर्जी हाेने की बात सामने आने पर उसे कलेक्टर संजय कुमार द्वारा तत्काल जेल भेज दिया गया।
ऐसे समझें पूरा मामला-
दरअसल प्रदेश शासन ने जिस नंबर को लोगों की मदद के लिए जारी किया है। उसी नंबर को आधार बनाकर अब लोगों को ब्लैकमेल करने और धमकाने का सिलसिला चल निकला है। इसी तरह का एक मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा।
दतिया में जन सुनवाई कार्यक्रम के दाैरान एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर सामने आया, जो एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों से संबंधित सीएम हैल्प लाईन में 71 शिकायतें कर चुका था। इस पर जन सुनवाई में व्यक्ति द्वारा की गईं फर्जी शिकायतों के समझने में कलैक्टर संजय कुमार देर नहीं लगी उन्होंने फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की।
आप काे बता दें कि दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम यादव सीएम हैल्प लाईन के तहत एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरूद्ध शिकायत कर अधिकारियों को डराने करने के उद्देश्य से की। राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में मंगलवार काे जिला कलेक्टर संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों सं संबंधित कई शिकायतें की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बातचीत पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकवाया गया तो यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके सै एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों मं शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसके विरूद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की।
ये की थीं शिकायतें : ऐसे बनाता था खाैफ
- राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायत करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों को धमकाया था, लेकिन कलेक्टर के सामने जैसे ही पहुंचा तो पकड़ में आ गया।
- इसके अलावा उसने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को भी दस बार कॉल किया।
ऐसे बनाने की काेशिश करता था पैसा!- जनसुनवाई में वह शिकायत लेकर पहुंचा कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सड़क अच्छी नहीं बना रहा। शिकायत करने पर धमका रहा है।
इस पर कलेक्टर संजय कुमार ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार लखन को बुला लिया।जब आमना सामना हुआ तो ठेकेदार ने बताया कि राजेन्द्र उसे बार-बार परेशान करता है। पैसे की मांग करता है। राज खुला तो आगे पूछताछ की गई। इस पर पता चला कि राजेन्द्र ने एक ही मोबाइल नंबर से 71 बार सीएम हेल्पलाइन लगाई। वह भी केवल अधिकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने या परेशान करने के लिए किया।
Published on:
22 Sept 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
