
तीन महीने में मिल सका एक महिला को मुद्रा लोन
तीन महीने में मिल सका एक महिला को मुद्रा लोन
दतिया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है ।मुद्रा लोन भी उनमें से एक है, लेकिन स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते काम कछुआ गति से चल रहा है । अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तीन महीने में एक महिला को ही मुद्रा लोन मिल सका । हैरानी की बात तो यह है कि अब तक केवल 18 महिलाओं ने ही आवेदन भरे हैं।
महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने के लिए सरकार ने मुद्रा लोन देने की भी योजना भी चलाई है।इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 364 महिलाओं को कर्ज देने का लक्ष्य रखा ।इससे पहले उन्हें पांच -पांच दिन की ट्रेनिंग देने का प्रावधान किया था ताकि उद्यमिता प्रमाण पत्र लेकर वे बैंक से कर्ज लें और अपने स्वरोजगार स्थापित करें।लेकिन इस काम में एनआरएलएम व स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने कम ही रुचि दिखाई। नतीजा यह है कि कर्ज मिलना तो दूर अभी केवल डेढ़दर्जन महिलाओं ने ही आवेदन भरे हैं। अब तक केवल एक महिला को लोन मिल सका वह भी पिछले वित्तीय वर्ष का है। वजह है कि इसके लिए जो पात्रता है उसमें पांच 5 दिन की ट्रेनिंग देना जरूरी है। ट्रेनिंग अभी तक नहीं हो पाई।
एक से 10 लाख तक मिलता है लोन
मुद्रा लोन तीन श्रेणियां है।पहली शिशु श्रेणी में 50 हजार से 1 एक लाख रुपए तक का लोन, दूसरी यानी किशोर में एक से 5 लाख तक व तीसरी में पांच से 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है, लेकिन अभी एक दर्जन महिलाओं के भी आवेदन नहीं भरे जा सके। यूं कहें कि महिलाओं ने भी इस में कम रुचि ली । एनआरएलएम के अफसरों का दावा है कि महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दिलाएंगे फिर पात्रता के अनुसार कर्ज दिलाया जाएगा।
नए रोजगार के साथ पुरानी को भी बढ़ावा देने की कोशिश
मुद्रा लोन का लक्ष्य है कि जो महिलाएं पहले से स्वरोजगार कर रही है उसको बढ़ाया जाए जिनके पास कोई रोजगार नहीं है वे नए सिरे से प्रयास कर सकती हैं। एक महिला संपत को एक लाख का कर्ज मिला है वह अपनी किराने की दुकान को बढ़ा रही हैं।...
मुद्रा लोन के लिए महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं। अब तक 18 महिलाओं के फाम्र् आए हैं। उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जा रही है फिर लोन दिलाने की प्रोसेस होगी।
नित्या चतुर्वेदी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम
Published on:
28 Jun 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
