
कांग्रेस की बैठक में चले वाणों के तीर, पर्यवेक्षक बोले एकजुट रहें
कांग्रेस की बैठक में चले वाणों के तीर, पर्यवेक्षक बोले एकजुट रहें
दतिया। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले ही खींचतान शुरू हो गई है। अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवसकी वर्षगांठ के रूप में बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं में शब्दों के वाण चले। हालांकि इस दौरान पर्यवेक्षक प्रदीप टमटा ने कांग्रेस नेताओं को समझाइश दी कि वह एकजुट रहें और एक दूसरे पर टीका टिप्पणी न करें।
कांग्रेस ने बुधवार को अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस की वर्षगांठ मनाई। इस उपलक्ष्य में सभी कांग्रेस नेता गांधी पार्क में एकत्रित हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात रैली के रूप में भैरव मंदिर पहुंचे। भैरव मंदिर के पास पटैरिया निवास के सामने कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक प्रदीप टमटा रूप मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, अवधेश नायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
संबोधन में चले तीर, हुए कटाक्ष
बैठक में संबोधन के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने इशारों - इशारों में नायक पर तंज कसा। उन्होने कहा कि टिकट वितरण के दौरान इस बात पर ध्यान रखा जाए कि 2020 जैसी स्थिति न बने। वहीं नायक ने कहा कि वह टिकट के लिए नहीं आए हैं। वह टिकट के उद्देश्य से पार्टी में नहीं आए है। पार्टी जिसको भी टिकट देगी वह उसका साथ देंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोगों को खुलेआम प्रताडि़त किया गया और उन्हें अंदरूनी तौर पर प्रताडि़त किया। विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर काम करना है। पर्यवेक्षक को भी यह कहना पड़ा कि एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप न लगाकर हमें एकजुट होकर काम करना है। टमटा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से टिप्पणी न करे और जिसको जो बात रखनी है वह उनके पास वन टू वन मुलाकात कर अपनी बात रख सकता है। बैठक का संचालन पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया।
Published on:
10 Aug 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
