8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसई को मिलेगा महाविद्यालय और बनेगी नगर पंचायत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई अड्डे के पूजन के दौरान की घोषणा  

2 min read
Google source verification
बसई को मिलेगा महाविद्यालय और बनेगी नगर पंचायत

बसई को मिलेगा महाविद्यालय और बनेगी नगर पंचायत

बसई को मिलेगा महाविद्यालय और बनेगी नगर पंचायत
दतिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई अड्डे के भूमिपूजन के दौरान जिले के लिए दो सौगातें दीं। को बसई में महाविद्यालय खोलने व नगर पंचायत बनाने की बात कही।गृहमंत्री डॉ. डॉ नरोत्तम मिश्रा की मांग पर दोनों घोषणाएं कीं।

सोमवार को उनाव रोड स्थित हवाई पट्टी पर हवाई अड्डे का पूजन किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने केवल हवाई अड्डे का भजन पूजन किया बल्कि जिले को दो और सौगातें दीं। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा की मांग पर उन्होंने जिले से करीब 80 किलोमीर दूर स्थित बसई क्षेत्र को विकास के लिए पिटारा खोल दिया। वहां जल्द से जल्द महाविद्यालय और नगर पंचायत दर्जा देने का ऐलान किया। इस दौरान महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे मेरी बहनें हैं। अभी लाडली बहन योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपए मिलेगा। फिर राशि बढ़ती जाएगी ।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम में विकास की ललक है।अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा है। इसलिए दतिया का या सपना सच हो रहा है कि यहां हवाई अड्डा बन रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा, सांसद संध्या राय को श्रेय दिया। इस काम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा सहयोग बताया। उन्होंने कहा कि दतिया का हवाई अड्डा रिकॉर्ड टाइम में बनकर तैयार होगा।

नहीं बोल सके प्रभारी मंत्री

मंच पर यूं तो तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया लेकिन जब बोलने के लिए प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा का नाम बोला गया पर समय अभाव के कारण उन्हें बोलने से रोक दिया।

दतिया से भोपाल और खजुराहो रहेगी उड़ान

हवाई अड्डा बनते ही यहां से खजुराहो और दतिया से भोपाल के लिए 19 सीटर विमान चलाया जाएगा। ताकि पीतांबरा पीठ आने वाले लोगों को सहूलियत हो और सुविधा मिले।

खिरिया फैजुल्ला का बदलेगा नाम

मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की जिले के खिरिया फैजुल्ला गांव का नाम बदला जाएगा। इसकी जगह पर खिरिया सरकार नाम रखने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

महिलाओं ने बांधी राखी

भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आए हुए नेताओं को कई महिलाओं ने राखी बांधी। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री को बांधी राखी में उनका ही फोटो लगा हुआ था। इससे वे बेहद खुश हुए

जो मांगा वह दिया सीएम ने

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि दतिया के लिए जो मांगा वह मिला। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को नेता बनाने की सेटिंग में लगे हुए हैं।जबकि भाजपा ,बेरोजगारों को सेट करने में लगी हुई है। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्विवेदी और आभार व्यक्त एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया।

स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी व महिलाएं पहुंचीकार्यक्रम में

शहर व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा लाड़ली बहनें व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व बड़ी संख्या में अन्य मंहिलाएं हजारों की संख्या में मौजूद रहीं।

यह रहे मौजूद कार्यक्रम में

प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा)जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलाव, योजना आयोग के सदस्य एके पाठक, आयुक्त विमानन चंद्र मोहन शुक्ला, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी ,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, कलेक्टर संदीप माकिन , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।