
माताटीला बांध के गेट खुलने से बेतवा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों के डूबे खेत
दतिया/बसई. माताटीला बांध के सभी गेट खोले जाने से बेतवा नदी में अचानक उफान आ गया है। नदी किनारे बसे कई गांवों के मौजों की कृषि योग्य भूमि जल मग्न हो गई। वहीं सैकड़ों हेक्टेयर जमीन में खडी उड़द की फसलें डूब गई हैं। गांवों के पांच घरों को खाली करा दिया गया है। पानी भरने से गांवों में पूर्व में अलर्ट जारी किया गया था । सूचना मिलने पर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। क्षेत्र में पुलिस व होमगार्ड के 15 गोताखोर तैनात कर दिए गए हैं।
भारी बारिश के बाद मप्र व उप्र की सीमा पर बेतवा नदी पर बने माताटीला बांध के सभी 23 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने से जिले से निकली बेतवा नदी के किनारे बसे बसई क्षेत्र के गांवों के आसपास हालात बिगड़ गए हैं। नदी के पास बसे मकड़ारी, देवगढ़, हीरापुर बसई समेत अन्य गांवों में अलर्ट जारी करते हुए पुलिस ने नदी किनारे बने पांच किसानों के घरों को खाली करा दिए हैं।
परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
बुधवार की देर रात से गुरुवार तक सारे गेट खोलने से इन गांवों के किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर में बोई गई उड़द समेत अन्य फसलें डूब गई हैं। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बसई थाना पुलिस ने मय बल के मौके पर पहुंचकर पाल परिवार के तीन, केवट व लोधी परिवार के घरों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।
एसपी ने 15 गोताखोर किए तैनात
क्षेत्र के गांवों के पास जलभराव की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती, एएसपी आरडी प्रजापति ,बसई थाना प्रभारी जय कि शोर राजौरिया समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से बात कर भरोसा दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं क्षेत्र के गांवों में पांच होमगार्ड के 10 पुलिस के गोताखोर तैनात कर दिए हैं। वहीं सिंध नदी में धीरे-धीरे पानी का जल स्तर बढ़ रहा है। शिवपुरी के मडीखेडा डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है।
माताटीला बांध के सारे गेट खुल गए हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर मकड़ारी, हीरापुर, देवगढ़, बसई के गांवों में के लोगों को सूचना दे दी गई है। नदी किनारे के पांच घरों को खाली करा दिया है। पुलिस व होमगार्ड के गोताखोरों को तैनात कर दिया है। स्थिति नियंत्रणमें है।
जयकिशोर राजौरिया, थाना प्रभारी, बसई
Published on:
17 Aug 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
