17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने फायनल किए उम्मीद्वारों के नाम, यहां देखें लिस्ट

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा एक के बाद एक शहरों और नगरों से महापौर सहित पार्षद उम्मीद्वारों के नाम फायनल किए जा रहे हैं.

3 min read
Google source verification
भाजपा ने फायनल किए उम्मीद्वारों के नाम, यहां देखें लिस्ट

भाजपा ने फायनल किए उम्मीद्वारों के नाम, यहां देखें लिस्ट

दतिया. नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा एक के बाद एक शहरों और नगरों से महापौर सहित पार्षद उम्मीद्वारों के नाम फायनल किए जा रहे हैं, मंगलवार को पूरे प्रदेश के महापौर उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की गई, वहीं अब लगातार हर शहर और नगर से पार्षद उम्मीद्वारों की लिस्टें भी जारी हो रही हैं।

दतिया से जारी हुई 26 प्रत्याशियों की सूची
भाजपा ने काफी कश्मकश के बाद दतिया से 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, वैसे तो यहां कुल 36 वार्ड हैं, लेकिन अभी तक 26 वार्ड में ही पार्षद पद के उम्मीद्वारों को फायनल किया है। इस सूची में सिंधिया गुट के दावेदारों को भी स्थान मिला है। फिलहाल 10 वार्डों से उम्मीद्वारों के नाम फायनल होना बाकी है।

पार्षद टिकट के दावेदारों ने सांसद को घेरा

भाजपा में पार्षद की टिकट वितरण में हो रही लेट लतीफी को लेकर कार्यकर्ताओं, खासकर टिकट के दावेदारों का सब्र टूटने लगा है। वे न केवल सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं, बल्कि अब प्रदर्शन करने की नौबत भी आ गई है। ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां सांसद राकेश सिंह के निवास पर बगावत करने वाले दर्जनों दावेदार अपने समर्थकों के साथ घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी बात सांसद के सामने रखी।

इसी बीच सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मैं तो नाराजगी जाहिर करने वालों से कह रहा हूं गुस्सा मत करो, बाहर से पत्थर मारें... वे नाराज कार्यकर्ताओं को समझाइस देते हुए भी नजर आए। इस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा यदि हम आपके पास नहीं आएंगे तो कहां जाएं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पार्टी देरी तो कर ही रही है, साथ ही योग्य प्रत्याशियों के बजाए चहेतों को टिकट देने का विचार कर रही है। जो कि उचित नहीं है।

सूत्रों की मानें तो जानकारी के मुताबिक भाजपा में पार्षद टिकट सूची अभी तक आधिकारिकतौर पर जारी नहीं की गई है। लेकिन इसके पहले ही समर्पित कार्यकर्ताओं में विरोध की आग जलने लगी है। प्रत्याशी चयन समिति में सभी वार्डो के दावेदारों पर चर्चा के बाद जो नाम तय हुए वे विश्वसनीय लोगों के माध्यम से बाहर आ गए हैं, इसी को लेकर बवाल मच गया है। सूत्रों की मानें तो जिन नामों को टिकट के लिए फाइनल किया गया है वे पार्टी गाइड लाइन से बाहर हैं। यही नहीं इन नामों बहू, बेटी, भाई, भतीजा आदि रिश्तेदार शामिल हैं। अपुष्ट सूचना के बाद भडक़े दावेदारों और उनके समर्थकों ने पहले भाजपा कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया लेकिन कोई नेता नहीं मिला तो असंतुष्टों की भीड़ सांसद राकेश सिंह के निवास पहुंची और भारी हंगामा किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री के बंगले पर लगा संभावित दावेदारों का जमावड़ा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले पर बुधवार सुबह से ही संभावित पार्षदों के दावेदारों की भीड़ लगी रही. यहां कई दावेदारों ने उनसे अकेले में मुलाकात की. सबसे महत्वपूर्ण मुलाकात भाजपा नेता सुमन शर्मा की थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अकेले में मुलाकात की. टिकट की दावेदार की दौड़ में शामिल पूर्व पार्षद खुशबू गुप्ता भी उनके बंगले पर उपस्थित थी. कयास लगाए जा रहे थे नरेंद्र सिंह तोमर ने महापौर पद के लिए सुमन शर्मा के नाम पर सहमति जता दी है और उनसे तैयारियां शुरू करने के लिए भी कह दिया है. संभावित उम्मीदवार की दौड़ में सबसे पहले सुमन शर्मा, खुशबू गुप्ता हैं. इसके साथ ही अंजली रायजादा भी तोमर से मिलने के लिए बंगले पर पहुंची. दर्जनों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो पार्षद टिकट के लिए वहां पर मौजूद हैं. बता दें कि इस समय मध्यप्रदेश में ग्वालियर महापौर पद के लिए कर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. पिछले कई दिनों से बैठक में होने के बावजूद बीजेपी ग्वालियर महापौर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर पा रही है.


मंत्री तोमर से मिलने पहुंचे संभावित उम्मीदवार सुमन शर्मा का कहना है कि हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कल कोर कमेटी की बैठक में जो वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है वही महापौर पद का उम्मीदवार होगा और हम सब पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. महापौर उम्मीदवार के लिए संभावित दूसरा नाम खुशबू गुप्ता का चल रहा है. खुशबू गुप्ता का कहना है कि पार्टी के जो भी वरिष्ठ नेतृत्व निर्णय लेंगे, सभी कार्यकर्ताओं को मंजूर होगा.