26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को बुलाएं, घरों पर लगाएं झंडे घरों को सजाएं, लगाएं झंडे

पीतांबरा माई जयंती और दतिया गौरव दिवस को मनाए जाने को लेकर हुई बैठकें  

less than 1 minute read
Google source verification
देश विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को बुलाएं, घरों पर लगाएं झंडे घरों को सजाएं, लगाएं झंडे

देश विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को बुलाएं, घरों पर लगाएं झंडे घरों को सजाएं, लगाएं झंडे

देश विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को बुलाएं, घरों पर लगाएं झंडे घरों को सजाएं, लगाएं झंडे

दतिया, पीतांबरा माई जयंती और दतिया गौरव दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाना है। इसके लिए बैठकों क्रम जारी है।पीतांबरा माई जयंती आयोजन समिति के सदस्य शनिवार की शाम बड़ा बाजार स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचे। बड़ी संख्या में सदस्यों ने माई की जयंती पर होने वाले आयोजन के बारे में बताया। मौजूद लोगों से सुझाव मांगे। सदस्यों ने बताया कि इस बार जयंती 2 दिन मनेगी। 23 और 24 अप्रैल को भजन संध्या होगी। 24 अप्रैल को मां पीतांबरा माई का रथ निकलेगा ।क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे इस अवसर के लिए देश विदेश में रह रहे अपने रिश्तेदारों को बुलाएं। उस दिन के लिए घरों में विशेष सजावट करें। घरों पर झंडे लगाएं ताकि उत्सव में चार चांद लग सकें। वहीं रविवार कि सुबह समिति के कई सदस्य हनुमानगढ़ी पहुंचे यहां भी आयोजन के बारे में बताया वृंदावन धाम में ब्राह्मण समाज की बैठक में भी आयोजन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद रविवार की शाम लाला का ताल स्थित खिन्नी वाले हनुमान जी के मंदिर पर बैठक का आयोजन किया ।इसमें बताया गया कि इस बार आयोजन और भव्य होगा। पिछली बार जहां करीब 5 लाख लोग रथयात्रा में पहुंचे थे इस बार कई गुना ज्यादा लोग पहुंचने की संभावना है । बांके बिहारी मंदिर में आयोजित बैठक में मंदिर के पुजारी सागर पटेरिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान बब्बन मतानी, सुनील अग्रवाल, कल्लू यादव ,जयराम यादव समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।