19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंध नदी के संकरे पुल से गिरी कार, एक की मौत

बीमार मां का इलाज कराकर ग्वालियर से उरई ले जा रहे थे Car falls from narrow bridge of Sindh river, one killed, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
सिंध नदी के संकरे पुल से गिरी कार, एक की मौत

पुल से नीचे गिरी नदी में गिरी कार

सेंवढ़ा (दतिया). सिंध नदी पर बने संकरे पुल को पार करते समय एक लक्जरी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। कार में छह लोग सवार थे। सभी लोग उरई उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

हादसा शनिवार की दोपहर में
अनवर पुत्र यासीन खान निवासी उरई अपने परिवार की बुजुर्ग महिला का उपचार कराने ग्वालियर गया था। अनवर के साथ छह साल का बच्चा रेहान पुत्र फिरोज भी था। जीप में कुल छह लोग सवार थे। महिला का इलाज कराने के बाद सभी लोग सेंवढ़ा होते हुए वापस उरई जा रहे थे।

चालक का बिगड़ा संतुलन
सेंवढ़ा में सिंध नदी पर बना छोटा पुल पार करने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में अनवर पुत्र यासीन खान की मौत हो गई, जबकि रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। शेष लोगों को मामूली चोटें आई हैं।