18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जातिगत जनगणना से भारत में स्थापित होगा भाईचारा

ओबीसी महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह की मनाई जयंती  

less than 1 minute read
Google source verification
जातिगत जनगणना से भारत में स्थापित होगा भाईचारा

जातिगत जनगणना से भारत में स्थापित होगा भाईचारा

जातिगत जनगणना से भारत में स्थापित होगा भाईचारा
उनाव। ओबीसी महासभा द्वारा भांडेर अनुभाग के ग्राम ततारपुर में स्थित मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह की जयंती मनाई गई। इस दौरान बैठक एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ओबीसी विजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केपी निरंजन उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. रामकुमार कुशवाहा ने की। बैठक के प्रारंभ में सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् मुख्यअतिथि विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जातिगत जनगणना से सभी जातियों की आर्थिक, सामाजिक, भौगोलिक स्थिति का सही आंकलन हो पाएगा। साथ ही भारत में समता, समानता एवं भाईचारा स्थापित होगा। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि निरंतन ने कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए जो कार्य पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। वह भारतीय राजनीति के पटल पर ओबीसी समाज के लिए नए मसीहा और क्लीन मेन की इमेज के साथ अवतरित हुए थे। इसीक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ओबीसी महासभा के सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र नामदेव, अनूप श्रीवास, गुलाब सविता, ग्याप्रसाद पाल, चंद्रकांत झा आदि उपस्थित रहे।