
धूमधाम से मनाई दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती
धूमधाम से मनाई दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती
दतिया। दक्ष प्रजापति समाज के संचालक मंडल के द्वारा दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो से बैंडबाजों के साथ चल समारोह व कलश यात्रा निकाली गई।
चल समारोह की शुरूआत उनाव रोड स्थित श्रीरामचेरे बाबा मंदिर से की गई। चल समारोह में शंकर-पार्वती एवं राधा कृष्ण के स्वरूपों की झांकी सजाई गई थी जो कि आकर्षण का केन्द्र रही। चल समारोह में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। वहीं समाज के युवा हाथों में भगवा रंग का झण्डा लेकर चल रहे थे इस दौरान महाराज दक्ष की झांकी भी चल रही थी। चल समारोह का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चल समारोह श्रीरामचेरे बाबा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ जहां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रशांत ढेंगुला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति, बबलू प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति उपस्थित रहे। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति ने की। इस मौके पर अतिथियों ने समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हरकिशोर प्रजापति ने एवं आभार भगवान सिंह प्रजापति ने व्यक्त किया।
कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुती
दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती कार्यक्रम के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती देते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राधेश्याम बुलकिया, हरि बुलकिया, हरकिशन, मुकेश प्रजापति, हरचरण, गौरीशंकर प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह प्रजापति, कमलेश प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, गणेश प्रजापति, विक्की प्रजापति, परशुराम, राकेश, प्रभुदयाल समेत समाज के लोग उपस्थित रहे।
Published on:
05 Jul 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
