27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे

पार्क में हरियाली होने की बजह से लोग इसमें सेल्फी लेने आने लगे हैं  

less than 1 minute read
Google source verification
पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे

पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे

पार्क की मनाई तीसरी वर्षगांठ, लोगों को बांटे पौधे

दतिया। किला चौक पार्क की रविवार को तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस पार्क को समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने तीन साल पहले गोद लिया था। तीन साल की मेहनत के बाद उन्होने इस पार्क को हरा - भरा बना दिया है। पार्क में हरियाली होने की बजह से लोग इसमें सेल्फी लेने आने लगे हैं।

रविवार को पार्क गोद लेने के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पेड़ - पौधे बांट कर पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ त्यागी ने बताया कि अब पार्क की देखभाल समदडिय़ा ग्रुप द्वारा की जाएगी।

लोग राशि के अनुसार पौधे लगाएं

पार्क की वर्षगांठ कार्यक्रम में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने लोगों को अपनी राशि के अनुसार पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जीवन के लिए वरदान माने जाने वाले पेड़-पौधे न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि सौभाग्य से भी जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघई सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बच्चों को कलर व चॉकलेट बांटी

पार्क की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगों का पौधे वितरित कर स्वागत किया गया। इस दौरान करीब सौ लोगों को विभिन्न प्रजाति के सौ पौधे वितरित किए गए। इस दौरान गृहमंत्री बच्चों को ड्राइंग बुक, कलर व चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगत शर्मा ने किया।