25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर

यात्री दौड़े पीछे की ओर ,कई यात्रियों की छूटी गाड़ी  

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर
दतिया, रेलवे की गलती से गुरुवार को यात्री काफी परेशान हुए। बिलासपुर से अमृतसर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच आगे नहीं लगाए। लिहाजा इस श्रेणी के यात्री पीछे की ओर दौड़े। एसी कोच को पार करते हुए पीछे भागने में कई यात्रियों की गाड़ी छूट गई।

रेलवे का नियम है कि गाड़ी में जनरल कोच या तो आगे की तरफ लगाया जाएगा या पीछे। बिलासपुर से अमृतसर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में रेलवे की गलती से यात्री काफी परेशान हुए। स्टेशन पर जैसे ही गाड़ी रुकी तो चूंकि स्टॉपेज दो मिनट का है लिहाजा जनरल कोच आगे नहीं लगा होने से जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोग पीछे की तरफ भागे। जो तेजी से दौड़ पाए वे तो स्लीपर या जनरल में पहुंच गए लेकिन तमाम यात्रियों की गाड़ी छूट गई ।एसी कोच में चढ़ी पत्नी पति की छूटी गाड़ी

गुरुवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पर पाया गया कि स्थानीय निवासी सुरेश गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर जा रहे थे। लेकिन वे पीछे की ओर भागे लेकिन गाड़ी छूट ते देख पत्नी एसी कोच में सवार हो गई और पति पीछे छूट गया। बाद में मोबाइल पर संपर्क कर पत्नी को जनरल में भेजा और सुरेश बस में सवार होकर ग्वालियर की ओर रवाना हुए।

सभी ट्रेनों में जनरल कोच आगव पीछे लगाए जा रहे हैं। अगर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कोच आगे नहीं था तो संबंधित अधिकारी से बात कर जानकारी ली जाएगी।

मनोज कुमार सिंह, पीआरओ , झांसी रेल मंडल