
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं था आगे की ओर
दतिया, रेलवे की गलती से गुरुवार को यात्री काफी परेशान हुए। बिलासपुर से अमृतसर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच आगे नहीं लगाए। लिहाजा इस श्रेणी के यात्री पीछे की ओर दौड़े। एसी कोच को पार करते हुए पीछे भागने में कई यात्रियों की गाड़ी छूट गई।
रेलवे का नियम है कि गाड़ी में जनरल कोच या तो आगे की तरफ लगाया जाएगा या पीछे। बिलासपुर से अमृतसर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में रेलवे की गलती से यात्री काफी परेशान हुए। स्टेशन पर जैसे ही गाड़ी रुकी तो चूंकि स्टॉपेज दो मिनट का है लिहाजा जनरल कोच आगे नहीं लगा होने से जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोग पीछे की तरफ भागे। जो तेजी से दौड़ पाए वे तो स्लीपर या जनरल में पहुंच गए लेकिन तमाम यात्रियों की गाड़ी छूट गई ।एसी कोच में चढ़ी पत्नी पति की छूटी गाड़ी
गुरुवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पर पाया गया कि स्थानीय निवासी सुरेश गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर जा रहे थे। लेकिन वे पीछे की ओर भागे लेकिन गाड़ी छूट ते देख पत्नी एसी कोच में सवार हो गई और पति पीछे छूट गया। बाद में मोबाइल पर संपर्क कर पत्नी को जनरल में भेजा और सुरेश बस में सवार होकर ग्वालियर की ओर रवाना हुए।
सभी ट्रेनों में जनरल कोच आगव पीछे लगाए जा रहे हैं। अगर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कोच आगे नहीं था तो संबंधित अधिकारी से बात कर जानकारी ली जाएगी।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ , झांसी रेल मंडल
Published on:
28 Jul 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
