बुधवार को दतिया आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ यादव एवं गौतम ने जिला चिकित्सालय में शिविर लगा कर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बालक, बालिकाओं जो हदय रोग(जैसे दिल में छेद, अथवा हदय संबधी अन्य बीमारियों से ग्रसित है) से पीडि़त हैं उनका परीक्षण किया तथा परामर्श दिया।