
झांसी बाईपास रोड की दुर्दशा पर कलेक्टर हुए नाराज
झांसी बाईपास रोड की दुर्दशा पर कलेक्टर हुए नाराज
दतिया। झांसी बाईपास रोड की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। कई बार जीर्णोद्धार हुआ फिर भी हालत खराब है। अब इसी रोड स्थित एक होटल में कथावाचक प.प्रदीप मिश्रा ठहरेंगे। लिहाजा प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। इसे देखने नवागत कलेक्टर संदीप माकिन सोमवार की दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने जिम्मेदारों से सख्त लहजे में कहा कि 12 दिन के अंदर सड़क सुधर जाए आने-जाने लायक हो जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण में 10 अगस्त से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा भी पहुंच रहे हैं। उनके ठहरने का इंतजाम झांसी बाएपास रोड स्थित एक होटल किया जा रहा है।इसको लेकर प्रशासन और गंभीर हो गया है।अभी झांसी बाएपास रोड की स्थिति बेहद खराब है। पोकलेन मशीन फंसी हुई हैं। यहां से बसों का निकलना बंद हो गया । हालत देखने कलेक्टर संदीप माकिन जब पहुंचे तो पाया कि सड़क निकलने लायक नहीं है। उन्होंने नगर पालिका समेत अन्य विभागों पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सड़क आने-जाने लायक हो जाए।समाधान निकाला कि फिलहाल कलापुरम से लेकर रतन होटल तक की दशा सुधार दी जाए। बाकी बाद में हो करा दिया जाए ।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, नगर पालिका सीएमओ अनिल कुमार दुबे, ईई लोक निर्माण विभाग मनीष उदैनियां , विजय झंडा गुरु समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
18 Jul 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
