
इंदरगढ़ पहुंचे कलेक्टर ने किया सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
इंदरगढ़ पहुंचे कलेक्टर ने किया सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
इंदरगढ़। नगर के दतिया रोड पर स्थित बालक इंटर कॉलेज भवन के स्थान पर बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण स्वीकृति के अभाव में एक साल से लटका हुआ है। कलेक्टर दतिया संदीप माकिन ने शुक्रवार को इंदरगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने स्कूल भवन के निर्माण को लेकर निरीक्षण किया और पुराने भवन का निरीक्षण करने के साथ अन्य स्थान भी देखें जहां स्कूल भवन का निर्माण कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीइओ कमलेश भार्गव, अतिरिक्त जिला पंचायत सीइओ धनंजय मिश्रा, एसडीएम सेंवढ़ा प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार वीर सिंह आवासीय, नायब तहसीलदार जगदीश घनघोरिया, नगर परिषद सीएमओ महेन्द्र सिंह यादव, पटवारी मनोज गुप्ता, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य महावीर प्रसाद गुप्ता, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, मंडल अध्यक्ष रामलखन सिंह गुर्जर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगर में सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण होना जरूरी है।
उन्होंने दतिया रोड स्थित बालक इंटर कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात् सेंवढ़ा रोड गौशाला के पास मणीपुरा के पास ऊसरी एवं दतिया रोड पर जीर्णशीर्ण हालत में पड़ी राजघाट कॉलोनी का निरीक्षण किया।
Published on:
12 Aug 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
