कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारियों की ली बैठक
नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता से पूरा करें : माकिन
दतिया। कलेक्टर संदीप माकिन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्य संपादित कराने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्याे की सोमवार को समीक्षा की। उन्होने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जो कार्य उन्हें सौंपा गया है उसे पूरी मुस्तैदी, पारदर्शिता, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ करें।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेजे गए दिशा निर्देशों का पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन कर पालन करें और उन्हीं के अनुरूप कार्य करें। उन्होने विधानसभा निर्वाचन कार्य संपादित कराये जाने के लिए नियुक्त किए जाने वाले मतदान दल के सदस्यों के प्रशिक्षण तथा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों एवं उनके साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि सभी रिटर्निग ऑफीसर अपने - अपने स्तर पर कंट्रोल रूमों का गठन सुनिश्चित कर लें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सैना, एसडीएम भांडेर इकबाल मोहम्मद, एसडीएम सेंवढ़ा प्रतिज्ञा शर्मा सहित नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिले में पांच लाख से ज्यादा मतदाता
उल्लेखनीय है कि जिले की कुल जनसंख्या 9 लाख 87 हजार 860 है। जिसमें 5 लाख 22 हजार 998 पुरुष एवं 4 लाख 64 हजार 862 महिलाएं है। 01 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में 5 लाख 90 हजार 334 मतदाता है। जिसमें 3 लाख 14 हजार 811 पुरुष एवं 2 लाख 75 हजार 492 महिला मतदाता है। मतदाताओं के लिए जिले में कुल 707 मतदान केंद्र हैं।