
congress leader inspection in datia district hospital
दतिया. दतिया में युवा कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार की सुबह 4 बजे को जिला अस्पताल में विजिट कर वहां के हालातों पर नजर डाली। अस्पताल में सुरक्षा व मेडिकल सर्विस का जायजा लिया साथ ही वहां ड्यूटी के टाइम पर आराम फरामा रहे डॉक्टरों पर सुरक्षा कर्मियों को गांधीवादी तरीके से फूलमाला व मिष्ठान देकर अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत के साथ करने को कहा।
जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के नेता बलबीर यादव राघवेन्द्र सिंह यादव, शिशुपाल यादव, राजेन्द्र प्रजापति सहित एक दर्जन के करीब कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे। वे शनिवार सुबह 4 बजे अस्पताल परिसर में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पूरे भ्रमण का युवा नेताओं ने वीडियो भी बनाया है। भ्रमण के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पाया की नाइट डयूटी पर मौजूद डॉक्टर व स्टॉफ आराम फरमा रहे हैं। सभी डॉक्टर अपने कक्ष का गेट बंद कर सो रहे थे। आराम से सोते हुए डॉक्टरों को उठाया और उनसे ऐसा करने का कारण पूछा। जिसका डॉक्टर सही से जबाव नहीं दे पाए। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने गांधीगिरी दिखाते हुए डॉक्टरों को पुष्प व मिष्ठान देते हुए ड्यूटी पर न सोने का निवेदन किया और वहां मौजूद मरीजों की सही से इलाज करने का निवेदन किया।
नरोत्तम मिश्रा है दतिया के विधायक
आपको बता दें कि दतिया सीट से बीजेपी से विधायक नरोत्तम मिश्रा हैं। वे लगातार तीसरी बार दतिया सीट से विधायक बने हैं। यहां से विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र भारती से नरोत्तम मिश्रा का कड़ा मुकाबला हुआ था लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने 2600 वोट के अंतर से राजेंद्र भारती को पटखनी दी थी। राजेंद्र भारती ने ही नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन पर चुनाव के दौरान अखबारों में विज्ञापन देकर प्रचार करने का आरोप लगाया था। जिसे दिल्ली की कोर्ट न ेखारिज कर बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा के विधनसभा चुनाव लडऩे का रास्ता साफ कर दिया था। राजेंद्र भारती और नरोत्तम मिश्रा की राजनीतिक लड़ाई बड़ी प्रचलित है। दतिया से पहले नरोत्तम मिश्रा डबरा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। डबरा सीट के आरक्षित होने के कारण उन्होनें दतिया से चुनाव लड़ा था। जहां से वे लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं।
शिवराज सिंह चौहान के हैं खास
नरोत्तम मिश्रा म.प्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के खास माने जाते हैं। बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा को कद्दावर नेता कहा जाता है। मिश्रा को कई प्रदेश के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अहम जिम्मेदारियां मिलती रही हैं। वे पीएम मोदी व अमित शाह के भी करीबी हैं।
Published on:
16 Nov 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
