
अधर में लटका सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण
अधर में लटका सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण
इंदरगढ़। नगर के दतिया रोड पर स्थित बालक इंटर कॉलेज की जगह पर सीएम हाइज हाईसेकेंड्री स्कूल भवन का निर्माण किया जाना था। भवन निर्माण को लेकर एक साल पहले भूमिपूजन भी किया गया था लेकिन स्वीकृति के अभाव में स्कूल भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। अधिकारियों की ढीलपोल एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण की स्वीकृति न मिल पाने से ठेकेदार भी अपना सामान ले गया।
मप्र पुलिस हाउसिंग कंपनी बोर्ड कंपनी ग्वालियर द्वारा नगर के दतिया रोड पर स्थित जमीन पर ठेकेदार के माध्यम से करीब 34 करोड़ की लागत से सीएम राइज हाईसेकेंड्री स्कूल भवन का निर्माण किया जाना था। यह भवन निर्माण पुराने बालक इंटर कॉलेज भवन को तुड़वाकर उसके स्थान पर सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण किया जाना है। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा पुराने बालक इंटर कॉलेज भवन को तोड़े जाने की स्वीकृति नहीं प्रदान की गई है जिसके चलते ठेकेदार अपना सामान उठाकर चला गया। ठेकेदार द्वारा स्टोर रूम, ऑफिस एवं अन्य रूम बनाने में करीब 20 लाख से अधिक खर्च हो चुका है। भवन निर्माण की स्वीकृति न मिलने के पीछे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बताई जा रही है। उनके द्वारा इस दिशा में रूचि नहीं ली गई है।
पीडब्ल्यूडी ने किया था मूल्यांकन
नगर के दतिया रोड स्थित बालक इंटर कॉलेज भवन को तुड़वाकर उसके स्थान पर सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण किया जाना था। पुराने भवन को तोड़े जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा मूल्यांकन किया गया था। जिसकी लागत 1 करोड़ 20 लाख थी। जिसकी स्वीकृति के लिए शासन शिक्षा विभाग को भेजा गया था। लेकिन वहां से कोई स्वीकृति ही नहीं आ सकी है।
एक साल पहले हुआ था भूमिपूजन
सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण को लेकर करीब एक साल पहले भूमिपूजन किया गया था। स्थिति यह है कि अभी तक भवन के निर्माण की स्वीकृति ही नहीं मिल सकी। स्वीकृति के लिए भेजी गई फाइल अधर में लटकी हुई है। इस बजह से भवन का निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हो पा रहा है।
पुराना भवन भी हो गया बदहाल
शासकीय बालक इंटर कॉलेज भवन को तोड़कर सीएम राइज स्कूल के लिए भवन का निर्माण होना है। जिसके लिए इंटर कॉलेज को भवन से खाली करा दिया जिसकी कक्षाएं अब शासकीय महाविद्यालय के कक्षों में संचालित हो रही है। भवन तो खाली हो गया लेकिन नवीन भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका। जिसके चलते पुराना भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है। वहीं भवन निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा स्कूल परिसर की जमीन को समतल करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा डाला गया मिट्टी मुरम का रोड को काटकर उसे खुर्दबुर्द कर दिया। इस बजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फाइल भेजी गई थी
शासकीय बालक इंटर कॉलेज भवन को तोड़े जाने का मूल्यांकन कर उसकी फाइल विभाग को भेजी गई थी। स्वीकृति के संबंध में हमें जानकारी नहीं है।
आरके सारस्वत, सब इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी, इंदरगढ़
निर्माण की नहीं मिली स्वीकृति
पीडब्ल्यूडी द्वारा पुराने भवन का मूल्यांकन कर फाइल स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। लेकिन एक साल होने को आया है। भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल सकी। इस बजह से स्कूल भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
स्वप्निल खेरा, इंजीनियर, मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर
Published on:
03 Jul 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
