26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण

एक साल पहले ही स्वीकृत हो गया था लेकिन एमपीआरडीसी ने हीं दिया ध्यान  

2 min read
Google source verification
एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण

एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण

एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी की रस्साकशी में अटका इंदरगढ़ पिछोर रोड का निर्माण
दतिया । ग्वालियर व दतिया जिलों को जोड़ने वाली पिछोर -इंदरगढ़ सड़क का जीर्णोद्धार दो विभागों की रस्साकशी में अटका है। पीडब्ल्यूडी ने बजट में स्वीकृत कराया लेकिन स्टेट हाईवे की अनुशंसा थी फिर भी एमपीआरडीसी ने इसमें निर्माण नहीं कराया। लिहाजा अभी भी काम शुरू नहीं हो सका।

इंदरगढ़ से लेकर लांच होते हुए पिछोर को जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाल है।लांच के पास स्थित सिंध का पुल तो पहले ही टूटा पड़ा है वहीं लांच से लेकर इंदरगढ़ तक की सड़क बुरी हालत में है। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। भले ही इंदरगढ़ से ग्वालियर की ओर जाने वाली लोगों को डबरा से निकलना पड़ रहा है फिर भी 9 किलोमीटर की इस रोड की दुर्दशा होने से 10 मिनट का रास्ता 30 मिनट में तय होता है । जबकि इसके लिए पूर्व में लोक निर्माँण विभाग ने डीपीआर तैयार कर ली थी । पूर्व में इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दहर रोज गुजरते हैं सैकड़ों वाहन

इस रोड सेे हर रोज एक हजार से भी ज्यादा वाहन निकलते हैं। कई यात्री बसें भी गुजरती हैं । दो पहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या भी ज्यादा रहती है। लेकिन सड़क की हालत खराब होने से लोग परेशान होते हैं।क्या कारण है लेटलतीफी का

पिछले कई साल से इंदरगढ़ से पिछोर रोड खराब पड़ी है। इसको सुधार करने और नया बनाने के लिए मुख्य बजट में लोक निर्माण विभाग ने बजट में पास कराया था लेकिन तय हुआ कि डबरा से यह स्टेट हाईवे की श्रेणी में है। लिहाजा इसका काम एमपीआरडीसी को दे दिया। लेकिन एमपीआरडीसी के अफसरों की लापरवाही लेटलतीफी के चलते काम शुरू नहीं हो सका। देखा जा सकता है कि अभी भी 9 किलोमीटर की इस सड़क में बेतहाशा गड्ढे हैं। बरसात में पानी भर जाता है। राहगीरों का निकलना मुश्किल होता है ,जबकि सड़क के लिए करीब 13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।...

सड़क पर गड्ढों से परेशानी है। नगर से ग्वालियर जाने वाला मार्ग ग्राम लांच तक बहुत ही खराब हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सफर में काफी समय लग जाता है।

अनिल समाधिया, स्थानीय रहवासी

ग्वालियर जाने वाली सड़क ग्राम लांच तक बहुत खराब हालत में है ।सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहनों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।

सुनील सेन,स्थानीय नागरिक

यह सही है करीब एक साल पहले इंदरगढ़ -लांच रोड स्टेट हाईवे में शामिल हुआ था ।अब इसके लिए टेंडर लग गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

पीके गुप्ताप्रभारी ईई, एमपीआरडीसी ,दतिया