
बुजुर्गों को सेवा देने में दतिया प्रदेश में बेहतर
एसीईओ जिला पंचायत, इंजीनियर और एक सरपंच रवाना
दतिया. बुजुर्गों की सेवा कैसे की जाए उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जाएं उनेक लिए बुढ़ापे में और किया किया जा सकता है। इस मामले में दतिया जिले का जवाब नहीं। पेंशन दी जा रही है। 100 वर्ष से ज्यादा के लोगों को सम्मान दिया जा रहा है। इन्हीं सब बातों के लिए जिले के अधिकारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंटेशन देंगे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए अधिकारियों की रवानगी हो चुकी है।
दरअसल केरल के त्रिशूर शहर में आगामी 14 व 15 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन है। वहां एजेंट फ्रेंडली लोकल गवर्नेंस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन है। इसमें हर प्रदेश से एक जिले का प्रजेंटेशन होना है। जो बुजुर्गों की सेवा में विशेष काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं। उनके पास नवाचार है। बुजुर्गों की सेवा का जज्बा है। ऐसे में प्रदेश भर में केवल दतिया जिलेे को शामिल किया गया है। जिले से ग्रामीण विकास विभाग के दो अधिकारी कर्मचारी और एक जनप्रतिनिधि केरल के लिए रवाना भी हो चुके हैं। आगामी दो दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सेमिनार में न केवल बुजुर्गों की सेवा का प्रजेंटेशन देंगे बल्कि अन्य नवाचार भी बताएंगे ।
कौन-कौन हुए रवाना
केरल शहर के लिए जो रवाना हुए हैं उनमें जिला पंचायत के सीईओ और पूर्व में सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक रहे धनंजय मिश्रा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर अखिलेंद्र साहू व जिले के भांडेर जनपद में ग्राम उड़ी की महिला सरपंच शुभा शर्मा शामिल है। ये तीनों जिले में किए जा रहे बुजुर्गों के लिए नवाचार और अन्य कार्यों का प्रजेंटेशन देंगे। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार हो सके और लोग से प्रेरणा लें।
क्यों हुआ दतिया का चयन
दतिया पिछले कई साल से सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। 2014 में रत्न नंदिता अभियान के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। हाल ही में सामाजिक सरोकार ‘मेरा बच्चा’ के लिए और नशा मुक्ति में बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा बुजुर्गों को पेंशन देने में या 100 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के सम्मान में बेहतर काम किया है। इसको राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर सराहा गया है।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है। इसी के चलते राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जिले की टीम केरल के लिए रवाना हो गई है।
संजय कुमार, कलेक्टर दतिया
Published on:
12 Sept 2022 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
