
वाटर टैंकर से हो सकेगी पेयजल की आपूर्ति
वाटर टैंकर से हो सकेगी पेयजल की आपूर्ति
सेंवढ़ा। क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने जनपद पंचायत सेंवढ़ा के प्रांगण में आयोजित टैंकर वितरण कार्यक्रम में सेंवढ़ा क्षेत्र की एक दर्जन ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से स्वीकृत वाटर टैंकरों प्रदान किए। विधायक सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि वाटर टैंकर पेयजल की आपूर्ति के साथ ही आगजनी होने पर बचाव कार्य के लिए उपयोग हो सकेंगे। इससे ग्रामवासियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि सभी जरूरतमंद ग्राम पंचायतों को वाटर टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सेंवढ़ा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सिंह ने ग्राम पंचायत भर्रोली, देवपुरा, देंगुवा गूजर, कुलैथ, चकबेना, वरगुंवा, देभई, सिरसा, लहराकला, परसोंदा वामन, खेरोना, जौनिया समेत पंचायतों को विधायक निधि से स्वीकृत वाटर टैंकरों को सुपुर्द किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जयवेन्द्र सिंह परिहार, कौशल सिंह यादव, जनवेद सिंह कुशवाहा, एनडी प्रजापति, विष्णु प्रताप गुर्जर, अपरवल साहनी, कमलेश प्रजापति, किशुन सिंह परमार, राकेश धाकड़, देशराज कुशवाहा, रवि राजपूत, बादशाह खान, रहीस खान, नरेन्द्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
Published on:
28 Apr 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
