18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्हेड़ी परीक्षा केंद्र पर फिर धरा गया फर्जी परीक्षार्थी

दोस्त के स्थान पर इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक दे रहा था परीक्षा,एफआईआर दर्ज  

2 min read
Google source verification
कुम्हेड़ी परीक्षा केंद्र पर फिर धरा गया फर्जी परीक्षार्थी

कुम्हेड़ी परीक्षा केंद्र पर फिर धरा गया फर्जी परीक्षार्थी

कुम्हेड़ी परीक्षा केंद्र पर फिर धरा गया फर्जी परीक्षार्थी

दतिया। कुन्हेड़ी परीक्षा केंद्र पर फिर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। दो हफ्ते पहले 12वीं की इंग्लिश परीक्षा में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया था। असली और नकली दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में के लिए सेंवढ़ा रोड पर स्थित गांव कुम्हेड़ी के सरकारी स्कूल में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था।शुक्रवार को दसवीं के इंग्लिश की परीक्षा थी ।यहां 467 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से 460 उपस्थित रहे ।इंग्लिश का पेपर बजे शुरू हुआ। तभी यहां परीक्षा हॉल में ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षक संजीव दांगी और इग्नेशिया टिंडो की नजर एक परीक्षार्थी पर पड़ी। प्रवेश पत्र से मिलान किया तो शक हुआ। प्रवेश पत्र से मिलान किया तो संदेह खत्म हो गया। कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थी टूट गया। उसने अपना नाम विवेक अहिरवार(21) निवासी रावरी गांव बताया। जबकि यहां शुरू से दसवीं की परीक्षा ग्वालियर जिले का संजू गुर्जर दे रहा था, लेकिन कठिन परीक्षा को देखते हुए संजीव ने उसे परीक्षा देने हायर किया और विवेक परीक्षा देने आ पहुंचा। पर्यवेक्षकों ने तत्काल केंद्राध्यक्ष आर एस सेंगर और मौजूद पैनल में शामिल जनपद दतिया सेसीईओ गिरिराज दुबे व अन्य अफसरों को बुला लिया। सभी की मौजूदगी में फर्जी परीक्षार्थी विवेक अहिरवार को पुलिस के हाथों सौंप दिया।

12वीं के इंग्लिश में भी पकड़ा गया था फर्जी परीक्षार्थी

गौरतलब है कि 4 मार्च को आयोजित बोर्ड की 12वीं की इंग्लिश की परीक्षा में सरोज गुप्ता के स्थान पर उसकी बेटी परीक्षा देते हुए पकड़ी गई थी ।उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। खास बात है कि जिन परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बैठे थे वे दोनों ही विद्यार्थी सेमई में संचालित डॉ. रमन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हैं ।

बदलना पड़ा था केंद्राध्यक्ष

4 तारीख को पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी । कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग में सख्त माने जाने वाले प्राचार्य आर एस सेंगर को केंद्राध्यक्ष बनाया था। तभी से परीक्षा पर कड़ी नजर थी। शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे के अंदर ही फर्जी परीक्षार्थी पकड़ लिया गया।...

फर्जी परीक्षार्थी का शक होने पर पर्यवेक्षकों ने मुझे सूचना दी ।मैंने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बताया। मौके से ही फर्जी परीक्षार्थी विवेक अहिरवार को दबोच लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।आरएस सेंगर

केंद्राध्यक्ष, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हेड़ी